भीलवाड़ा

Bhilwara news : अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में जालिया में धरने के 100 दिन पूरे

अवैध ब्लास्टिंग के विरोध में जालिया में धरने के 100 दिन पूरे

less than 1 minute read
Sep 23, 2024
100 days of protest against illegal blasting completed in Jalia

Bhilwara news : भीलवाड़ा जिले के महुआ खुर्द पंचायत के जालिया में किसानों के धरने को रविवार को 100 दिन पूरे हो गए। रविवार को ग्रामीणों ने धरना स्थल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया तथा भैरूजी के प्रसाद चढ़ाकर गांव में शांति की कामना की है। ग्रामीणों का यह धरना जिंदल कम्पनी की ओर से जालिया के पास खनन क्षेत्र मेंअवैध ब्लास्टिंग के विरोध में है।

जालिया के ग्रामीणों का कहना है कि अवैध ब्लास्टिंग पर न्यायालय की रोक के बावजूद आदेश की पालना नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार कलक्टर को लिखित शिकायत की, लेकिन किसानों की सुनवाई नहीं हुई। किसान मुकेश रैबारी ने बताया कि घरों पर अवैध ब्लास्टिंग के पत्थर आकर गिर रहे हैं। मकानों में दरारे आ गई है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया, लेकिन रविवार को धरने को 100 दिन पूरे होने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। गांव में यज्ञ किया। इसमें कन्हैया लाल माली, बद्री लाल माली, मुकेश रैबारी, धन्ना रैबारी, महेंद्र माली, देवी लाल माली, भैरू लाल माली, कैलाश सिंघवी आदि ने आहुतियां दी। ग्रामीणों का यह कहना है कि इस मामले में भीलवाड़ा के उपखंड अधिकारी, मांडल पुलिस तथा शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा धरना स्थल पर आ चुके है। एक टीम ने गांव का भी दौरा किया था।

Published on:
23 Sept 2024 10:32 am
Also Read
View All

अगली खबर