पांच किलोमीटर तक कदम ताल मिलाएंगे स्वयं सेवक140 शाखाओं के 5 हजार कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा
Bhilwara news : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीलवाड़ा महानगर का पथ संचलन 12 अक्टूबर विजयादशमी पर निकाला जाएगा। पंथ संचलन में हिस्सा लेने वाले स्वयं सेवक सुबह 9 बजे चित्रकूट धाम में एकत्रित होंगे। यहां से संचलन सुबह 10 बजे प्रारम्भ होगा। करीब पांच किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद पुन: 11 बजकर 5 मिनट पर चित्रकूट धाम पहुंचकर संपन्न होगा।
कार्यक्रम के अनुसार संचलन प्रारम्भ सुबह 10 बजे चित्रकूट धाम से होगा। संचलन संकट मोचन हनुमान मंदिर 10.03 बजे, गोल प्याऊ चौराहा 10.04 बजे, सरकारी दरवाजा 10.07 बजे, डॉ. अम्बेडकर सर्किल 10.10 बजे, सत्यनारायण मंदिर 10.12 बजे, अप्सरा कॉम्प्लेक्स10.15 बजे, आर्य समाज मंदिर 10.17 बजे, पुराना शिक्षा विभाग 10.19 बजे, वीर सावरकर चौक 10.21 बजे, हरि सेवा धाम10.24 बजे, रोडवेज बस स्टैंड 10.28 बजे, महात्मा ज्योतिबा फुले चौराहा 10.32, रामस्नेही चिकित्सालय 10.34 बजे, माली समाज का नोहरा 10.39 बजे, झलकारी बाई चौराहा 10.42 बजे, शहीद चौक 10.44 बजे, बद्रीनाथ मंदिर 10.48 बजे, बड़ा मंदिर10.50 बजे, हिंदू महासभा कार्यालय 10.52 बजे, भीमगंज थाना 10.55 बजे, सूचना केंद्र 10.59 बजे, महावीर पार्क 11.01 बजे, मुख्य डाकघर 11.03 बजे तथा चित्रकूट धाम पर 11.05 बजे पहुंचकर संपन्न होगा। पथसंचलन को लेकर भीलवाड़ा महानगर की 140 शाखाओं की ओर से प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में अभ्यास के तौर पर संचलन निकाला जा रहा है। 12 अक्टूबर को इन सभी शाखाओं के लगभग 5 हजार से अधिक स्वयं सेवक इस संचलन में हिस्सा लेंगे। करीब 10 घोष बैंड होंगे। झांकी साथ होगी।