भीलवाड़ा

Bhilwara news : पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र पांच तक कर सकेंगे आवेदन

आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी है

2 min read
Jan 22, 2025
Students of fifth and eighth board exams will be able to apply till the fifth

Bhilwara news : पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन सोमवार से भरने शुरू हुए। आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं पंजीयक ने कार्यक्रम जारी किया।

राजकीय विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, मूक बधिर, अंध विद्यालय, निजी विद्यालय तथा मदरसों के संस्था प्रधान शालादर्पण पोर्टल से विद्यालय के कक्षा 5 एवं 8 के नियमित विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरवाएंगे। अंतिम तिथि 5 फरवरी को रात्रि 11.59 बजे तक है। इस समय सीमा के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि संस्था प्रधान निश्चित करेंगे कि कक्षा 5 एवं 8 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की वांछित सूचनाएं संबंधित पोर्टल पर विद्यालय अभिलेख के अनुसार शत-प्रतिशत सही हो। विद्यार्थी का विवरण विद्यालय अभिलेख के अनुसार मिलान होने पर ही आवेदन को सबमिट एवं लॉक किया जाए। आवेदन में संशोधन की आवश्यकता होने पर संस्था प्रधान शाला दर्पण एवं पीएसपी पोर्टल पर संबंधित मॉड्यूल में वांछित संशोधन करेंगे। इसके बाद पुन: आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया संपादित करेंगे। परीक्षार्थी के फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होने के बाद आवेदन को व्यू टैब के माध्यम से डाउनलोड कर इसकी पुन: जांच की जाएगी।

ब्ल्यू प्रिंट मॉडल पेपर जारी

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने पांचवीं तथा आठवीं बोर्ड परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र ब्ल्यू प्रिंट सहित जारी कर दिए है। इससे परीक्षार्थी पेपर पैटर्न को समझ सकें।

पेपर में ही उत्तर लिखने होंगे

पांचवीं के परीक्षार्थियों को प्रश्न के नीचे उत्तर लिखने की जगह मिलेगी। शिक्षकों को पांचवीं के विद्यार्थियों को इसी पैटर्न से परीक्षा की तैयारी और अभ्यास कराना है। प्रश्न पत्र कुल 80 अंकों का होगा। हल करने के लिए 2.30 घंटे मिलेगा। इनमें बहुविकल्पी, अति लघुतरात्मक व लघुत्तरत्मक प्रश्न होंगे। पांचवीं के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित, उर्दू, पर्यावरण अध्ययन, संस्कृत तथा सिंधी विषय के सेंपल पेपर भी जारी किए है।

आठवीं में 25 प्रश्न का रहेगा पेपर

आठवीं बोर्ड परीक्षाओं के पेपर पैटर्न भी जारी किए गए है। आठवीं के हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, सिंधी, गुजराती, पंजाबी विषय के मॉडल पेपर के अनुसार कुल 25 प्रश्न होंगे। जो कुल 80 अंकों के होंगे। इनमें वस्तुनिष्ठ, अति लघुतरात्मक, लघुतरात्मक और निबंधात्मक प्रश्न होंगे।

Published on:
22 Jan 2025 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर