Ladli Behna Yojana 14th Installment : मध्यप्रदेश की करोड़ो लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। 5 जुलाई को सभी बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जुलाई महीने में लाड़ली बहनों को अब 14वीं किस्त का इंतजार है। बता दें कि, हर महीने की 10 तारीख को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाते हैं, लेकिन जून में 6 तारीख को, मई में 4 तारीख और अप्रैल में 5 तारीख को तय समय से पहले ही किस्त भेज दी गई थी। इधर, सीएम डॉ मोहन यादव ने 14वीं किस्त के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।
लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा मई 2023 में की गई थी। इस योजना में 21 से 60 साल तक की महिलाओं को 100 रुपए देने का फैसला किया गया था। इसकी पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी। लाड़ली बहना योजना को अब एक साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में अब सीएम मोहन यादव ने शनिवार को बालाघाट में आयोजित में कहा कि लाड़ली बहनों की 14वीं किस्त 5 जुलाई को खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके अलावा सीएम ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि हम जल्द इस योजना की राशि बढ़ाएंगे।