एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप और वल्र्ड एथलेटिक्स कंटेनल टूर के लिए भारतीय एथेलेटिक्स टीम में अकादमी के पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव मीणा और प्रशिक्षक घनश्याम का चयन किया गया है।
भोपाल. ताइवान में 30 मई से 3 जून तक आयोजित होने वाली एथलेटिक्स ओपन चैम्पियनशिप और वल्र्ड एथलेटिक्स कंटेनल टूर के लिए भारतीय एथेलेटिक्स टीम में अकादमी के पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव मीणा और प्रशिक्षक घनश्याम का चयन किया गया है।
हाल ही में दुबई में आयोजित 21वीं एशियन जूनियर एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में देव मीणा ने 5.10 मी. की छलांग लगाकर कांस्य पदक अर्जित किया था। वर्ष 2022 के खेलो इंडिया यूथ गेम्स में नया खेलो इंडिया रिकार्ड बनाया था। वर्ष 2023 में गोवा नेशनल गेम्स में देव मीणा ने 05.16 मी. की छलांग लगाकर मीट रिकॉर्ड बनाया था। देव मीणा का चयन अगस्त में पेरू लीमा में होने वाली वल्र्ड चैम्पियनशिप के लिए भी किया गया है।
देव के प्रशिक्षक घनश्याम यादव है, दोनों का चयन ताईवान में होने वाले चैम्पियनशिप के लिए किया गया है। भारतीय एथेलेटिक्स टीम में 12 पुरुष 6 महिला खिलाड़ी और 6 प्रशिक्षकों सहित 24 सदस्य शामिल हंै।