teacher declared the student dead in Mauganj एमपी के मऊगंज में एक टीचर ने तो छुट्टी लेने के लिए तमाम हदें पार कर दीं।
mauganj news: ऑफिस से छुट्टी के लिए लोग क्या क्या तिकड़में लगाते हैं, कैसे कैसे बहाने बनाते हैं, कितना झूठ बोलते हैं, ये हम सब जानते हैं। एमपी के मऊगंज में एक टीचर ने तो छुट्टी लेने के लिए तमाम हदें पार कर दीं। उसने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए अपने ही एक छात्र को मृत बता दिया। हालांकि यह करतूत उसे बहुत महंगी पड़ गई है। छात्र के पिता ने टीचर की थाने में शिकायत कर दी वहीं कलेक्टर ने उसे निलंबित कर दिया है।
मऊगंज जिले के नईगढ़ी में यह घटना घटी। यहां के शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय चिगिर का टोला के टीचर हीरालाल पटेल ने तीसरी क्लास के एक छात्र को मरा बता दिया। उसने छुट्टी पर जाने के लिए स्कूल के रजिस्टर में लिख दिया कि छात्र के अंतिम संस्कार में जा रहा हूं और स्कूल से चला गया।
टीचर हीरालाल पटेल ने 27 नवंबर को स्कूल के रजिस्टर में नोट में लिखा- मैं हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक दोपहर 1 बजे जितेंद्र कोरी पिता राम सूरज कोरी का देहांत हो जाने के कारण दाह संस्कार में जा रहा हूं। यह जितेंद्र कोरी मेरे विद्यालय में कक्षा 3 का नियमित छात्र है।
बाद में जब छात्र जितेंद्र के पिता राम सूरज कोरी को इसकी जानकारी लगी तो वह थाने पहुंच गए और टीचर हीरालाल पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दरअसल टीचर हीरालाल पटेल ने मास्टर ग्रुप में भी यह बात पोस्ट कर दी थी जोकि रामसूरज के हाथ लग गई। उसने मोबाइल से इसका प्रिंट निकलवाया और पुलिस को शिकायत कर दी।
इधर कलेक्टर अजय श्रीवास्तव (ajay shrivastava) ने भी आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।