बीकानेर

Lado Protsahan Yojana 2025: इन बालिकाओं को शिक्षा विभाग देगा हजारों रुपए, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत शुरू हुए आवेदन

Rajashtan Govt Schemes For Girls: इसके लिए बच्ची के अभिभावक को संबंधित शिक्षण संस्थान में बैंक खाता, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज देने होंगे। जिनके आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन करेगा।

2 min read
Jan 25, 2025
Lado-Prohtasaan-Yojana

जननी सुरक्षा योजना के तहत जहां सरकार बेटी के जन्म पर प्रोत्साहन राशि दे रहा है, वहीं इस योजना के अगले चरण में शिक्षा विभाग लाडो प्रोत्साहन योजना लेकर जुड़ गया है। बेटी (लाडो) स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने जाने लगेगी तो विभाग 4 हजार रुपए प्रोत्साहन के रूप में देगा। यह राशि सरकारी और निजी किसी भी स्कूल में प्रवेश लेकर स्कूल जाना प्रमाणित होने पर जारी की जाएगी। शिक्षा विभाग ने लाडो योजना के तहत 16 जनवरी से आवेदन लेने शुरू भी कर दिए हैं।

जानकारी के अनुसार बेटी के जन्म से लेकर इसके बाद मिलने वाली नकद राशि की लाडो प्रोत्साहन योजना के रूप में यह तीसरी किश्त होगी। इसके लिए बच्ची के अभिभावक को संबंधित शिक्षण संस्थान में बैंक खाता, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज देने होंगे। जिनके आधार पर संबंधित शिक्षण संस्थान शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन करेगा। अब स्कूलों से शाला दर्पण पर आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके बाद विभाग बालिका के अभिभावक के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करेगा।

बेटी के लिए योजना में पात्रता की यह शर्त

सरकारी चिकित्सालय अथवा जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिकृत निजी चिकित्सा संस्थान में बालिका का जन्म हुआ होना चाहिए।

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ राजस्थान जन-आधार कार्ड के माध्यम से ही दिए जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग से बेटी के जन्म पर प्रथम और टीकाकरण पर दूसरी किश्त प्राप्त की हो।

शाला में प्रवेश के समय बालिका के माता-पिता का जनाधार कार्ड एवं बैंक पासबुक देनी होगी।

सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में शिक्षा सत्र 2024-25 से प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो।

प्रवेश के 15 दिन बाद भुगतान

शिक्षा सत्र वर्ष 2025-26 से प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को भी भुगतान किया जाएगा। इसके लिए संबंधित स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के 15 दिनों बाद भुगतान होगा। योजना में उनको भी शामिल किया जाएगा जिन्हें मुख्यमंत्री राजश्री योजना की शर्तों के तहत आवेदन तो किया लेकिन राशि उनके खाते में जमा नहीं हो पाई।

Published on:
25 Jan 2025 08:55 am
Also Read
View All

अगली खबर