बाइक रिव्‍यूज

मात्र 2490 रूपए emi पर मिल मिल रही है Royal Enfield bullet, डाउनपेमेंट का नहीं कोई झंझट

रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर चल रहा है जबरदस्त ऑफर जीरो डाउनपेमेंट पर मिल रही है बाइक नाममात्र देनी होगी emi

2 min read

नई दिल्ली: बाइक राइडर्स के लिए बुलेट किसी शाही सवारी से कम नहीं मानी जाती है लेकिन इस बाइक की कीमत ज्यादा होने के कारण कई बार लोग ये बाइक ख्वाहिश होने के बावजूद नहीं खरीद पाते हैं। अगर आप भी इस त्यौहारी मौसम इस दुपहिया शाही सवारी को अपने घर लाना चाहते हैं तो आपके लिए बेहद शानदार मौका है। बिक्री बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को जोड़ने के लिए कंपनी एक ऐसा ऑफर लेकर आई है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। दरअसल रॉयल एनफील्ड इस फेस्टिव सीजन जीरो डाउन पेमेंट पर ये बाइक दे रहा है।

ये है पूरा ऑफर- कंपनी की वेबसाइट के अनुसार आप Royal Enfield की कई बाइक्स पर ये ऑफर दिया जा रहा है। इसके लिए आपको कोई डाउन पेमेंट भी नहीं देनी होगी। इसके अलावा आपको कंपनी की बेस मॉडल Bullet 350X के लिए हर महीने महज 2,490 रुपये देने होंगे।

एक्सचेंज का भी है ऑफर- कंपनी के इस नए स्कीम में एक्सचेंज ऑफर को भी शामिल किया गया है। इसके तहत आप अपनी पुराने बाइक को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करना होगा। EMI का कैलकुलेशन चार साल के लोन पर प्रति लाख पर किया जाता है। वहीं पुराने टू-व्हीलर का अनुमानित मूल्य आपके डाउन पेमेंट के रूप में काम आएगा

हाल ही में कंपनी ने बाजार में अपनी नई सबसे सस्ती बाइक Bullet 350X को लांच किया था। और जल्द ही कंपनी बाजार में अपनी मशहूर क्रूजर बाइक Thunderbird 350 के सस्ते वेरिएंट को लांच करने की योजना बना रही है।

Updated on:
11 Oct 2019 01:05 pm
Published on:
11 Oct 2019 01:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर