बॉलीवुड

AR Rehman संग रिलेशन की अफवाहों पर मोहिनी डे ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर लिखा लम्बा नोट

संगीतकार एआर रहमान के तलाक और ‘मोहिनी डे’ के साथ कथित लिंक की अफवाहों पर मोहिनी डे ने चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने नोट में लिखा…

2 min read
Nov 23, 2024
AR Rahman-Mohini Dey

AR Rehman: ग्रैमी और ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के तलाक और मोहिनी डे के साथ कथित लिंक की अफवाहों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बीच मोहिनी डे की प्रतिक्रिया सामने आई है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर सभी से प्राइवेसी को लेकर अपील की है।

मोहिनी ने हाल ही में ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एआर रहमान और उनके साथ से जुड़ी अफवाहों को पूरी तरह से बकवास बताते हुए उसकी आलोचना की। उन्होंने लिखा, “मुझे इन दिनों इंटरव्यू के लिए कई अनुरोध मिल रहे हैं और मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि यह किस बारे में है। इसलिए मुझे इन सबको अस्वीकार करना पड़ रहा है।“

कृपया मेरी निजता का सम्मान करें: मोहिनी

मोहिनी ने कहा “बकवास को बढ़ावा देने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है। मेरा मानना ​​है कि मेरी एनर्जी अफवाहों पर खर्च करने लायक नहीं है। कृपया मेरी निजता का सम्मान करें।”

Mohini-Dey-post-

बता दें कि एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने हाल ही में अपनी 29 साल की शादी को तोड़ने का ऐलान किया है। सायरा बानो की एडवोकेट वंदना शाह ने एक बयान जारी कर संगीतकार से अलग होने की घोषणा की। ऐसे में एआर रहमान और मोहिनी के साथ होने की खबरें तेजी से फैलने लगी।

मोहिनी ने भी अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा की थी

हाल ही में मोहिनी ने भी अपने पति मार्क हार्टसच से अलग होने की घोषणा की थी। ऐसे में इस खबर को और भी हवा मिल गई। मोहिनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, "डियर फ्रेंड्स, फैमिली, फैंस और फॉलोअर्स मैं भारी मन से मार्क के साथ अलग होने की घोषणा करती हूं।“

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा “हम दोनों जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते हैं और आपसी सहमति से अलग होना और आगे बढ़ने का यही सबसे अच्छा तरीका है"।

Published on:
23 Nov 2024 06:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर