इंदौर

Gold Price Today: धड़ाम से गिरे सोना-चांदी के रेट, 24 कैरेट की कीमतें हुई कम

Gold Silver Price: अगर आप भी सोना -चांदी खरीदने जा रहे तो ये समय ज्वैलरी खरीदने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.....

less than 1 minute read
Oct 09, 2024
Gold Price Today

Gold Silver Price: फेस्टिवल की शुरुआत होने से खरीदारी का दौर शुरु हो चुका है। अगर आप भी अपने लिए सोना- चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे है तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। नवरात्रि के दौरान सोने -चांदी के दामों में भारी गिरावट आई है। सोना-चांदी अंतराष्ट्रीय बाजार में हाई से नीचे आ गये है। इसका असर इंदौर के सराफा बाजार में भी देखने को मिल रहा है।

दरअसल, एक बार फिर मध्यप्रदेश के इंदौर के स्थानीय सराफा बाजार में सोने -चांदी के दामों भारी गिरावट देखने को मिली है। सोना केडबरी नगद में 300 रुपये टूटकर 77700 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी चौरसा 1200 रुपये टूटकर 91600 रुपये प्रति किलो पर आ गई है।


सोना-चांदी हुआ सस्ता

वैश्विक बाजारों मे मंदी के रुख के कारण सटोरियों की मुनाफावसूली की ताजा बिकावली के चलते आर्थिक राजधानी में सोने- चांदी की कीमतें नीचें आ गई है। सोना केडबरी रवा नकद में 77700 सोना (आरटीजीएस) 77600 सोना (91.60 कैरेट) (आरटीजीएस) 70500 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। वहीं उससे पहले सोना 78000 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी चौरसा नकद 91600 चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 91600 चांदी टंच 91700 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1050 रुपये प्रति नग बिका। सोमवार को चांदी चौरसा नकद 92800 रुपये पर बंद हुई थी।

Published on:
09 Oct 2024 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर