
ration card
Rashan Aapke Dvar Yojana: मध्य प्रदेश के आम नागरिकों के लिए बड़ी खबर है। सरकार अब प्रदेश के नागरिकों को घर बैठे ही राशन उपलब्ध करायेगी। प्रदेश के बुजुर्गों को अब राशन लेने के लिए सोसायटी या राशन की दुकान पर जाकर लाइनों में घंटों खड़े रहने की जरूरत नही पड़ेगी। मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के जनजातीय विकासखंडों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह योजना शुरू करने जा रही है।
खाद्य मंत्री श्री राजपूत से मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में कई जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में विशेष रूप से ट्रायबल एरिया में राशन घर-घर पहुंचाये जाने की तैयारी की जा रही है। 'राशन आपके द्वार' योजना के अंतर्गत राशन लोगों के घर-घर पहुंचाने की दिशा में भी काम किया जा रहा है। खाद्य मंत्री ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के 89 दूरस्थ ग्रामों में परिवहन के माध्यम से राशन पहुंचाया जा रहा है। अभी यह पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में है ।
खाद्य मंत्री ने कहा कि इस योजना को आने वाले समय में इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे। आने वाले समय में हम गांव-गांव की जगह घर-घर राशन पहुंचाने का कार्य करेंगे।
मध्यप्रदेश सरकार आम नागरिकों और जरुरतमंदों को राशन मिले इसके लिए काफी सक्रिय है। सरकार पीडीएस दुकानों में राशन वितरण के लिए अनेक सुधार कर रही है। गांव में बुजुर्गों को राशन देने के लिए नॉमिनी व्यवस्था भी अपनाई जा रही है। आने वाले समय में पीडीएस सिस्टम में बदलाव और नवाचार ल्रागू होगें।
Published on:
09 Oct 2024 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
