Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi : हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के कपल की शादी-हनीमून और हत्या मामले पर जो रहस्यमयी पर्दा डला था अब वो हट गया है।
Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi : हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के कपल की शादी-हनीमून और हत्या मामले पर जो रहस्यमयी पर्दा डला था अब वो हट गया है। मेघालय में 17 दिन से लापता इस दंपती के मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी। इसी बीच अब सोनम और राजा रघुवंशी की शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रही है। ऐसे में एक सवाल जो हर किसी के मन में आ रहा है वो ये है कि अगर मारना ही था तो क्यों की राजा से शादी?
सोनम और राजा(Indore Couple) के शादी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सोनम के चेहरे पर उदासी साफ देखी जा सकती है।