इंदौर

हत्या के बाद यूपी के इस ठिकाने पर सोनम ने गुजारी थीं 14 रातें, बड़ा खुलासा

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने खोला राज, यूपी में राज की बहन के घर ही रुकी थी सोनम, फरारी में तीन लोगों ने की थी उसकी मदद...

2 min read
Jun 12, 2025
Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने किया बड़ा खुलासा(फोटो सोर्स: एक्स)

Meghalaya Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब एक और राज सामने आया है, जिसके मुताबिक इंदौर में रुकने के बाद सोनम रघुवंशी उत्तरप्रदेश में रहने वाली राज की बहन के घर ही रुकी थी। यहां से उसकी फरारी में तीन और लोगों ने उसकी मदद की थी।

यूपी के गाजीपुर में गुजारी थीं 14 रातें

ये खुलासा राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने किया है। विपिन का कहना है कि सोनम 25 मई को इंदौर में रुकने के बाद 26 मई को गाजीपुर के लिए रवाना हुई थी। वह दो लोगों के साथ गाजीपुर गई थी। एक महिला ने सोनम को दो लोगों के साथ वाराणसी में देखा है। इस दौरान वह राज की बहन के घर रुकी थी। विपिन को अंदेशा है कि यहां उसने 14 रातें गुजारीं है। वहीं विपिन को यह भी आशंका है कि राज के अलावा भी नया किरदार है जो, अभी तक सामने ही नहीं आया है।

सोनम के बैग से मिले मंगलसूत्र और अंगूठी से गहराया था शक

डीआईजी के मुताबिक सोनम ने 23 मई को बैग में ही मंगलसूत्र और अंगूठी छोड़ दी थी। सोनम का ये बैग पुलिस ने होम स्टे से बरामद किया है। पुलिस को जिस दिन मंगलसूत्र मिला, उसी दिन सोनम पर उनका शक गहरा गया था कि, नई नवेली दुल्हन मंगलसूत्र कैसे बैग में रख सकती है। वहीं जब इस मामले में सोनम से पूछताछ की गई तो, पता चला सोनम राजा की हत्या के बाद बैग लेकर भागना चाहती थी। लेकिन इत्तेफाक कुछ ऐसा हुआ कि बैग स्कूटर की डिक्की में नहीं रख सकी और राजा ने बैग होम स्टे पर ही छोड़ दिया।

पहले राजा को धक्का देना चाहती थी सोनम, फिर बदला इरादा

बताया जा रहा है कि सोनम ने यह भी बताया है कि पहले उसका इरादा हादसा बताने का था। वह राजा को धक्का देकर मारना चाहती थी। फोटोशूट के दौरान विक्की और आकाश के धक्का न देने पर सोनम ने उनको इशारों में गुस्सा दिखाया। फिर जोर से चिल्लाई मारो इसे, मार दो इसे.. इस दौरान विशाल ने राजा पर अटैक किया था और राजा ने संघर्ष करने का प्रयास किया, लेकिन उस पर तुरंत ही दूसरा वार कर हत्या के घाट उतार दिया गया।

परिवार का दर्द और माफी


सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा की मां उमा से मुलाकात कर माफी मांगी और वादा किया कि वह अपनी बहन को सजा दिलवाने में मदद करेंगे। वहीं, राजा के परिवार ने मेघालय सरकार का आभार जताया है, लेकिन इस घटना से राज्य की छवि खराब होने के लिए माफी भी मांगी।

बता दें कि फिलहाल पांचों आरोपी सोनम, राज कुशवाह, आकाश, विशाल और आनंद शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन में आठ दिन की हिरासत में हैं। पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।


Updated on:
12 Jun 2025 01:39 pm
Published on:
12 Jun 2025 01:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर