Meghalaya Murder Case: देशभर को चौंका देने वाले मेघालय के राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस एक महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है। पुलिस मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह का आमना-सामना कराएगी। माना जा रहा है कि इस आमने-सामने के दौरान दोनों के बयानों से हत्या की साजिश से जुड़े कई अहम राज उजागर हो सकते हैं।
बताया जा रहा है कि पूछताछ में सोनम और राज कुशवाह ने राजा की हत्या का ठिकरा एक-दूसरे पर फोड़ा है। राज ने दावा किया कि सोनम ने हत्या की, जबकि सोनम ने राज को हत्या का मास्टरमाइंड बताया। ऐसे में मेघालय एसआईटी दोनों के आमने-सामने आने से उनके बयानों साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी। बता दें कि मामले में शिलांग के डीआईजी डेविस एन आर मार्क का बयान भी सामने आया है उनका कहना है कि, आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है और हमारे पास पुख्ता सबूत हैं।
पुलिस अभी भी कई सवालों के जवाब तलाश रही है, ऐसे में ट्रांजिट रिमांड पर गए सोनम और उसके साथियों से मेघालय एसआईटी अलग-अलग पूछताछ करने के साथ ही। उनका आमना-सामना भी करा रही है। ताकि उनके अनसुलझे सवालों का जवाब मिल सके और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपी जा सके।
-1- सोनम ने राजा की हत्या की साजिश कब और कैसे रची?
-2- राज कुशवाह ने हत्या के लिए किराए के हत्यारों से संपर्क कैसे किया होगा?
-3- सोनम के पास मौजूद कई मोबाइल फोन, जिनमें से एक नष्ट हो गया, कहां है और उसका डाटा कैसे मिले?
शिलांग पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) आज सोनम और राज कुशवाह को सोहरा में अपराध स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन का रिक्रिएशन भी कर सकती है। इसके अलावा, सोनम द्वारा हत्यारों को भुगतान के लिए इस्तेमाल किए गए जितेंद्र रघुवंशी के बैंक खाते की जांच भी तेज कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि जितेंद्र, जो सोनम का कथित रिश्तेदार है, इस साजिश में शामिल हो सकता है।
सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा की मां उमा से मुलाकात कर माफी मांगी और वादा किया कि वह अपनी बहन को सजा दिलवाने में मदद करेंगे। वहीं, राजा के परिवार ने मेघालय सरकार का आभार जताया है, लेकिन इस घटना से राज्य की छवि खराब होने के लिए माफी भी मांगी।
पांचों आरोपी सोनम, राज कुशवाह, आकाश, विशाल और आनंद, वर्तमान में शिलांग के सदर पुलिस स्टेशन में आठ दिन की हिरासत में हैं। पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। इस आमने-सामने से मिलने वाली जानकारी एसआईटी के लिए अहम और निर्णायक साबित हो सकती है।
बता दें कि हनीमून मर्डर के नाम से बहुचर्चित हुए इस मामले में राजा और सोनम हनीमून के लिए शिलांग गए थे। इस दौरान 23 मई 2025 को मेघालय के शिलांग में चेरापूंजी इलाके में राजा रघुवंशी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस का कहना है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह और तीन किराए के हत्यारों आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी के साथ मिलकर राजा की जघन्य हत्या की साजिश तो अंजाम दिया।
राजा का शव 2 जून को वेइसॉन्ग फॉल्स के पास एक गहरी खाई में मिला था। सोनम ने शुरुआत में खुद को निर्दोष बताया, लेकिन पुलिस पूछताछ वह टूट गई और उसने हत्या की बात कबूल भी की।
Updated on:
12 Jun 2025 02:13 pm
Published on:
12 Jun 2025 12:51 pm