इंदौर

फिर चीखेगी सोनम, मार डालो इसे…राजा की हत्या के हर एक सीन का रिक्रिएशन आज

Meghalaya Murder Case: मेघालय मर्डर केस में अब तक पुलिस कई अहम सबूतों की तलाश में है। पूरे देश की नजरें इसी केस पर हैं, उधर मेघालय के शिलांग में एसआईटी आज उसी टूरिस्ट प्ल्स पर जाएगी जहां राजा की हत्या की गई, हत्या कैसे की गई, कैसे राजा पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा गया, हर एक सीन का रिक्रिएशन आज

2 min read
Jun 17, 2025
Meghalaya Murder case राजा रघुवंशी की हत्या के हर एक सीन का रिक्रिएशन आज (फोटो सोर्स: पत्रिका)

Meghalaya Murder Case: ईस्ट खासी हिल्स में राजा की हत्या मामले में पुलिस अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। आरोपी सोनम, राज कुशवाह व अन्य तीन आरोपियों से पूछताछ जारी है। वारदात के समय क्या हालात रहे होंगे, किस तरह आरोपियों ने राजा पर वार कर उसे मारा होगा, तमाम सबूतों को एकत्रित करने स्थानीय पुलिस आज आरोपियों को टूरिस्ट स्पॉट पर ले जाएगी।

वारदात स्थल पर हत्याकांड का रिक्रिएशन किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो मेघालय पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में स्थानीय मीडिया को जानकारी दी है।

हत्या से पहले का वीडियो वायरल

देशभर में चर्चित शिलांग में इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में गिरफ्तार पत्नी सोनम, उसके कथित प्रेमी राज व तीन दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है। राजा की तेरहवीं पर राजा-सोनम और आरोपियों के दो वीडियो सामने आए हैं। इनमें वे 23 मई की सुबह 9.30 बजे सीढियां चढ़ते दिख रहे हैं। इसे हत्याकांड से कुछ समय पहले का बताया जा रहा है। मेघालय पुलिस जल्द ही वारदात स्थल पर हत्याकांड का रिक्रिएशन करेगी। जल्द ही मेघालय पुलिस सभी आरोपियों को इंदौर लेकर आएगी।

सोनम का किया मेंटल हेल्थ चेकअप

सूत्रों की माने तो पूर्वी खासी हिल्स पुलिस सोमवार को सोनम को मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के लिए मेघालय के मेंटल हेल्थ इंस्टिट्यूट ले गई। एसपी विवेक सिम ने बताया कि वह पता लगा रहे हैं कि हिरासत में अवसाद में है या नहीं।

कार्रवाई नहीं हुई तो सोनम के घर के बाहर करेंगे आंदोलन

सचिन रघुवंशी ने बताया कि भाई राजा की हत्या हुई। इसके बाद भी आरोपी सोनम के परिजन को पकड़ा नहीं गया। आज यदि सोनम गायब होती तो हमारे परिवार को जेल भेज दिया जाता। ये कौनसा न्याय है? राजा को अभी भी न्याय नहीं मिला है। हम नार्को टेस्ट की मांग इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि सोनम लगातार गुमराह कर रही है। वह 14 दिन इंदौर भी रही। इतनी बड़ी साजिश रची। जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, सभी पर कार्रवाई हो। यदि एक सप्ताह में सोनम के परिजनों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम उसके घर के बाहर बैठकर आंदोलन करेंगे।


Updated on:
17 Jun 2025 08:34 am
Published on:
17 Jun 2025 08:13 am
Also Read
View All

अगली खबर