10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में मानव तस्करी का सनसनखेज खुलासा, काम दिलाने के बहाने बच्चे का सौदा

MP Human Trafficking Case: मध्य प्रदेश में मानव तस्करी के खुलासे से मचा हड़कंप, आदिवासी मां को काम दिलाने के बहाने दो आरोपियों ने 10 हजार रुपए में किया बच्चे, पुलिस ने लिया एक्शन

MP Human Trafficking Case
MP Human Trafficking Case: (फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

MP Human Trafficking Case: मां की ममता हार नहीं मानती, चाहे हालात कितने भी बुरे क्यों न हों। महाराष्ट्र से तीन बच्चों के साथ बुरहानपुर काम की तलाश में आई एक आदिवासी महिला की आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर दो युवकों ने उसके एक माह के बेटे को 10 हजार रुपए में खरीद लिया। जब मां की गोद सूनी हुई, तो ममता की पीड़ा जाग उठी और वह मदद लेने पुलिस तक पहुंची।

ये है मामला

घटना रविवार की है जब महाराष्ट्र के धारणी गांव से महिला खकनार के देड़तलाई कस्बे में एक ढाबे पर काम मांगने आई थी। गोद में एक नवजात बेटा और दो बेटियां थीं। काम न मिलने और भूख से जूझते परिवार को देख आरोपियों ने उसे पैसे और काम का लालच देकर मासूम को खरीद लिया। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने दबिश दी। एक आरोपी कलीम को गिरफ्तार किया और बच्चे को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले में दूसरा आरोपी इम्तियाज खान फरार है। दोनों पर पुलिस ने मानव तस्करी संबंधित धाराओं में दोनों पर केस दर्ज किया। पुलिस के अनुसार दोनों पर पहले से धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। मानव तस्करी को लेकर जांच टीम उनके रैकेट की तलाश में जुटी है।

भूखे बच्चों का पेट भरने की मजबूरी

पीड़िता की काउंसलिंग वन स्टॉपसेंटर पर की गई। उसने बताया कि उसका पति शराब का आदी है। घर में रोजगार नहीं है और भूख की हालत में पेट भरने तक के पैसे नहीं थे। जब गोद से बच्चा छीनकर ले जाया गया तो उसकी ममता तड़प उठी। उसने पैसे लौटाकर बच्चा वापस मांगा तो आरोपियों ने उसे मना कर दिया। फिर पीड़िता ने पुलिस की मदद ली। पुलिस टीम ने एक आरोपी को हिरासत में लिया और बच्चे को मां के सुपुर्द किया।

ये भी पढ़ें: 'एमपी का शाहजहां', पत्नी को गिफ्ट में दे दिया 'ताजमहल'