mp news: पहले से शादीशुदा मुस्लिम महिला ने हिंदू बताकर हिंदू लड़के से शादी की और जब राज खुला तो सामान लेकर घर से भाग गई...।
mp news: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन के मुंह से 'अल्लाह कसम' निकलने से उसका बड़ा राज खुल गया। शब्द सुनकर लड़के के परिवारवालों को शक हुआ और जब उन्होंने पड़ताल की तो पता चला कि जिससे उन्होंने बेटे की शादी कराई है वो हिंदू नहीं बल्कि मुसलमान है और पहले से भी शादीशुदा है। इधर राज खुला तो महिला घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई जिसके बाद पति व परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इंदौर के गांधी नगर थाना इलाके के एक गांव के कहने वाले एक युवक की शादी नहीं हो रही थी। इसी दौरान युवक के भाई की मुकेश मराठा नाम के शख्स से मुलाकात हुई। मुकेश ने कोमल और नेहा नाम की दो लड़कियों से मिलवाया जिनमें से कोमल ने ढाई लाख रूपये में शादी कराने की बात कही और निकिता नाम की लड़की से मिलवाया। इसके बाद निकिता से युवक की शादी करा दी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद परिवार को पता चला कि जिसे वो निकिता समझ रहे थे वो असलियत में नाजिया है और वो पहले से शादीशुदा है और उसका एक 5 साल का बच्चा भी है।
पीड़ित परिवार निकिता को अपनी बहू मान रहा था लेकिन कुछ दिन निकिता के मुंह से बात बात में अल्लाह कसम शब्द निकला। जिससे परिवार वालों को शक हुआ इसके बाद कई बार निकिता के मुंह से ऐसे शब्द निकले जिससे शक गहरा गया और जब परिवार ने पड़ताल की तो उनके होश उड़ गए। उन्हें पता चला कि निकिता असलियतम में नाजिया है जिसका एक 5 साल का बच्चा भी है। सच्चाई सामने आने के बाद वो घर से ढाई से तीन लाख का माल लेकर भाग गई। जिसके बाद परिजन ने पुलिस नें शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर अब परिवार ने परशुराम सेना के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कमिश्नर कार्यालय में फरियाद लगाई है।