इंदौर

राज ही सोनम का प्रेमी! चैटिंग से बड़ा खुलासा, दोनों के बीच बेहद करीबी रिश्ता

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा की हत्या कैसे हुई मेघालय में सोनम, राज कुशवाह और अन्य आरोपी हर एक सीन को रीक्रिएट कर रहे हैं। वहीं राज और सोनम की चेटिंग से मेघालय पुलिस को इस बात के सबूत भी मिले हैं कि राज भले ही सोनम को दीदी कहता था, लेकिन दोनों के बीच गहरा और बेहद करीबी रिश्ता था....

3 min read
Jun 17, 2025
Sonam Raghuvanshi Case sonam raj Love Story(फोटो सोर्स: एक्स)

Sonam Raghuvanshi Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। मेघालय पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना का रीक्रिएशन जारी है। इस बीच सोनम रघुवंशी का कथित प्रेमी और सोनम की चैटिंग से सामने आया है कि दोनों के बीच बेहद करीबी रिश्ता था।

राज को राखी बांधती थी सोनम

देशभर में चर्चित मेघालय हनीमून केस में जैसे ही राज कुशवाह का नाम सामने आया और उसे सोनम का कथित प्रेमी बताया गया, तो उसके परिवार का कहना था कि सोनम तो राज को भाई मानती थी, उसे राखी बंधवाती थी। वहीं राज उसे दीदी कहकर बुलाता था। सोनम के पिता ने भी इस बात का विरोध जताया था और इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी।

राज ने हाथ जोड़कर कहा- सोनम के साथ अफेयर में मेरा नाम हटाया जाए


बता दें कि सोनम रघुवंशी केस में राज को सोनम का कथित प्रेमी बताया जा रहा है। लेकिन चैटिंग में दोनों की बातचीत इस संदेह को यकीन में बदल रही है कि दोनों के बीच भाई बहन का रिश्ता नहीं था, बल्कि गहरा और बेहद करीबी रिश्ता था। हालांकि राज ने इस बात से साफ इनकार कर दिया। मेघालय पुलिस से बात करते हुए उसने हाथ जोड़े और रिक्वेस्ट भी की कि, सोनम से अफेयर में उसका नाम हटाया जाए।

मेघालय पुलिस को मिले सबूत राज और सोनम के बीच गहरा रिश्ता


हैरान करने वाली इस कहानी में राज और सोनम ने राखी के पवित्र बंधन को भी बदनाम कर दिया है। दरअसल इस मामले में सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा की पुरानी चैटिंग और रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें सोनम की आवाज है। जो राज और सोनम के मंसूबे बताने के लिए काफी है। राज ने लिखा था, अगर वो हट गया, तो सब आसान हो जाएगा। वहीं सोनम ने लिखा था हम दोनों फिर साथ होंगे। जल्द ही सोनम और राज की बातचीत के महत्वपूर्ण अंश चार्जशीट में जोड़े जाएंगे। ये सबूत कोर्ट के लिए अहम हैं।

वायरल हुई चैटिंग में राज ने कहा - यहां कोई शक नहीं करेगा

राज और सोनम की चैटिंग सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई है। इसमें राज कुशवाहा सोनम रघुवंशी से कहता है 'चिंता मत करो, सब टाइम पर होगा। सबकुछ तय है। बसे उसे लेकर आ जाओ। मेघालय में सब अपने तरीके से संभाल लेंगे और जो भी करना होगा, वह भी संभाल लेंगे। वहां कोई शक नहीं करेगा।

सोनम ने दिया जवाब


मैं भी यही चाहती हूं। एक बार यह सब हो जाए, फिर हम चैन से रहेंगे।

अब दहशत में राज कुशवाहा का परिवार


अब तक राज कुशवाह का परिवार उसे निर्दोष कह रहा था। लेकिन इस चैटिंग के सामने आने के बाद राज का परिवार दहशत में है, क्योंकि इस चैटिंग के सामने आने के बाद राज भी मामले फंसता दिख रहा है। बता दें कि राजा की मां और बहनों केऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें वो कह रही थीं राज ने कुछ नहीं किया और राज को ही अपना सहारा बता रही थीं। लेकिन अब राज के खिलाफ मिले सबूतों ने उन्हें झकझोर कर रख दिया है। अब राजा के भाई का कहना है कि अब इस मामले में शक की कोई गुंजाइश नहीं रह गई।

मेघालय पुलिस ने किया था खुलासा


राज और सोनम के बीच अफेयर और बेहद करीबी रिश्ता होने को लेकर मेघालय पुलिस ने खुलासा किया था। लेकिन राज के इनकार और सोनम के बार-बार बयान बदलने से पुलिस इस मामले में साफ तौर पर कुछ नहीं कह पा रही थी। लेकिन अब ये सबूत मेघालय पुलिस कोर्ट में पेश की जाने वाली चार्जशीट में एड करेगी।


Updated on:
17 Jun 2025 03:23 pm
Published on:
17 Jun 2025 03:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर