20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सोनम फिर वहां पहुंची, जहां से राजा को फेंका था, सोहरा की वादियों में खुल रहीं की बेवफाई की परतें

Raja Raghuvanshi Murder Case Recreation: राजा रघुवंशी हत्याकांड का रीक्रिएशन शुरू, भारी पुलिस बल के साथ सोनम समेत तीन आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर पहुंची पुलिस, बारिश और धूुंध के बीच सोनम बताएगी कैसे की राजा की हत्या, कैसे फेंका शव...

Raja Raghuvanshi Murder Case
Raja Raghuvanshi Murder Case(फोटो सोर्स: ANI)

Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चित हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड का रीक्रिएशन शुरू हो गया है। मेघालय पुलिस टूरिस्ट प्लेस सोहरा पहुंच गई है। यहां बारिश का दौर जारी है। सोहरा की पहाड़ियों पर धुंध छाई है। इस धुंध और बारिश के बीच आरोपी बता रहे हैं कैसे किया था राजा पर वार, कैसे की हत्या और कैसे फेंका शव। हर एक सीन का हो रहा रीक्रिएशन। मौके पर लगी लोगों की भीड़, जैसे हर कोई जानना चाहता है आखिर कैसे की राजा की हत्या। देखें वीडियो...

क्यों किया जा रहा राजा रघुवंशी हत्याकांड का रीक्रिएशन

बता दें कि सोहरा का ये पहाड़ी इलाका और गहरी खाई वही है जहां राजा की हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया था। चेरापूंजी का ये क्षेत्र है। ये वही चेरापूंजी है जहां देशभर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की जाती है। इस दौरान भी यहां बारिश का दौर जारी है। बारिश में परेशानियों के बीच मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड की जगह पहुंची है। ताकि और अहम सबूत जुटाए जा सकें। बता दें कि इस मामले में मेघालय पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार कर अपनी रिपोर्ट जिला एवं सत्र न्यायालय को सौंपना चाहती है।

राजा की हत्या के सनसनीखेज मामले में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह के साथ ही तीन सुपारी किलर विशाल चौहान, आनंद राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं। मेघालय पुलिस का विशेष दल (SIT) इन आरोपियों से पूछताछ कर रहा है। वहीं सीन रीक्रिएशन के आधार पर कुछ और पुख्ता सबूत जुटाने के प्रयास में है।

ये भी पढ़ें: सोनम से दो कदम आगे थी 'वंदना कलिता', पति ही नहीं सास के भी टुकड़े कर फेंके थे शिलांग में

ये भी पढ़ें: मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, 5 दिन बाद मध्यप्रदेश पर झूमकर छाएगा, भारी बारिश का अलर्ट