Raja Raghuvanshi Murder Case: देशभर में चर्चित हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड का रीक्रिएशन शुरू हो गया है। मेघालय पुलिस टूरिस्ट प्लेस सोहरा पहुंच गई है। यहां बारिश का दौर जारी है। सोहरा की पहाड़ियों पर धुंध छाई है। इस धुंध और बारिश के बीच आरोपी बता रहे हैं कैसे किया था राजा पर वार, कैसे की हत्या और कैसे फेंका शव। हर एक सीन का हो रहा रीक्रिएशन। मौके पर लगी लोगों की भीड़, जैसे हर कोई जानना चाहता है आखिर कैसे की राजा की हत्या। देखें वीडियो...
बता दें कि सोहरा का ये पहाड़ी इलाका और गहरी खाई वही है जहां राजा की हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया था। चेरापूंजी का ये क्षेत्र है। ये वही चेरापूंजी है जहां देशभर में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की जाती है। इस दौरान भी यहां बारिश का दौर जारी है। बारिश में परेशानियों के बीच मेघालय पुलिस राजा रघुवंशी हत्याकांड की जगह पहुंची है। ताकि और अहम सबूत जुटाए जा सकें। बता दें कि इस मामले में मेघालय पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट तैयार कर अपनी रिपोर्ट जिला एवं सत्र न्यायालय को सौंपना चाहती है।
राजा की हत्या के सनसनीखेज मामले में सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह के साथ ही तीन सुपारी किलर विशाल चौहान, आनंद राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल हैं। मेघालय पुलिस का विशेष दल (SIT) इन आरोपियों से पूछताछ कर रहा है। वहीं सीन रीक्रिएशन के आधार पर कुछ और पुख्ता सबूत जुटाने के प्रयास में है।
Updated on:
17 Jun 2025 03:26 pm
Published on:
17 Jun 2025 01:50 pm