Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

5 दिन बाद मध्यप्रदेश पर झूमकर छाएगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट

Monsoon in MP: मध्यप्रदेश में मानसून की धमाकेदार एंट्री, एक दिन देरी एमपी में दी दस्तक, 5 दिन में भोपाल, 26 जून से एमपी में मानसून की झमाझम बारिश का अलर्ट...

less than 1 minute read
Google source verification
Monsoon in MP

Monsoon in MP: एमपी में एक दिन की देरी से आया मानसून (फोटो)

Monsoon in MP: महाराष्ट्र में 17 दिनों से अटकी मानसून एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली। मानसून ने तय 15 जून से एक दिन बाद सोमवार को बुरहानपुर खंडवा के रास्ते प्रदेश में दस्तक दी। मानसूनी बादल खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर को छूते हुए गुजरे। मौसम विभाग की फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. दिव्या सुरेंद्रन के अनुसार, अगर सब कुछ ठीक रहा और सिस्टम एक्टिव रहे तो अगले 5 दिनों में भोपाल समेत आधे प्रदेश में तो 26 जून तक पूरे प्रदेश में मानसून छाने की उम्मीद है। सोमवार की सुबह तक खंडवा में 41 मिमी बारिश हुई। वहीं राजधानी में धूप, आंशिक बादल के बीच गर्मी-उसम रही। इस बार मप्र में 106% बारिश के आसार हैं।

उधर, आइएमडी ने जून के अंतिम सप्ताह तक मानसून के देश के ज्यादातर हिस्से को कवर करने की संभावना व्यक्त की है। आइएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में हवा का परिसंचरण निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना रहा है, जिससे मानसून को गति मिलेगी।

एमपी में 20 जून तक भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश समेत, छत्तीसगढ़, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा में 20 जून तक, जबकि 22 जून को पंजाब, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा में व 16 जून को पश्चिमी राजस्थान में तेज बारिश की संभावना।

10 साल में मानसून

21 जून 2024
24 जून 2023
16 जून 2022
10 जून 2020
24 जून 2019
26 जून 2018
22 जून 2017
19 जून 2016
14 जून 2015

खंडवा में ज्यादा बरसे मेघ


खंडवा 41
सतना 33
नौगांव 32
रीवा 28
नरसिंहपुर 27
ग्वालियर 22.6
पचमढ़ी 19
दमोह 17
मलाजखंड 14.4
उमरिया 10.7

(नोट: बारिश मिमी में)

ये भी पढ़ें: बच्चों और गर्भवतियों की सेहत पर भारी चीनी-नमक, मोहन सरकार को केंद्र ने किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: सीएम दे सकते हैं बड़ी खुशखबरी, कैबिनेट में इस अहम प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर