इंदौर

इंदौर में बिल्डिंग से कूद गई टीसीएस की प्रोजेक्ट मैनेजर, पापा को लिखा- आई एम सॉरी

TCS Indore Surabhi Jain टीसीएस TCS की एक प्रोजेक्ट मैनेजर की तुरंत मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jun 24, 2024
TCS Indore Surabhi Jain TCS project manager jumps from building in Indore

TCS Indore Surabhi Jain TCS project manager jumps from building in Indore - मध्यप्रदेश के इंदौर में एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। यहां टीसीएस TCS की एक प्रोजेक्ट मैनेजर बिल्डिंग से कूद गई। उसकी तुरंत मौत हो गई। वह कार से बिल्डिंग तक गई और मोबाइल छत पर रखकर कूद गई। इससे पहले युवती ने अपने पिता को आई एम सॉरी पापा लिखकर मैसेज भी किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल भेजा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इंदौर के विजयनगर में सोमवार को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह दिल दहला देने वाली घटना हुई। TCS में प्रोजेक्ट मैनेजर के पद पर काम कर रही सुरभि जैन ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी। उसकी आत्महत्या की वजह फिलहाल अज्ञात बताई जा रही है।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सुरभि पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थीं। सुरभि के पिता के अनुसार, कल किसी बात पर उसे डांटा गया था जिससे वह परेशानी थी। करीब 38 साल की सुरभि शादीशुदा थी लेकिन बाद में उसका तलाक हो गया था।

सुरभि ने आत्महत्या करने से पहले अपने पिता को आई एम सॉरी पापा I’m Sorry Papa… का मैसेज भेजा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या की वजह जानने के लिए फिलहाल पुलिस सुरभि के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ करने की बात कह रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि हर पहलू से मामले की जांच की जा रही है। मृतका सुरभि अपने मां पिता की इकलौती संतान थी।

Updated on:
24 Jun 2024 06:21 pm
Published on:
24 Jun 2024 06:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर