Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 7 नए जज मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है।
Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट को जल्द ही 7 नए जज मिलने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 7 अधिवक्ताओं को हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है। यदि केंद्र सरकार इस सिफारिश को मंजूरी देती है, तो ये सभी वरिष्ठ अधिवक्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त होंगे।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट के लिए अधिवक्ता कोटे से 7 नामों की सिफारिश की है। वकील आनंद शर्मा, संदीप तनेजा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित, संदीप शाह और बलजिंदर सिंह संधू के नाम की सिफारिश की है।
गौर करने वाली बात यह है कि राजस्थान हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार 3 जाट समाज के वकीलों को जज बनाने की सिफारिश की गई है।
बताते चलें कि राजस्थान हाईकोर्ट में वर्तमान में जजों की कमी के चलते मामलों की सुनवाई में देरी हो रही थी। नए जजों की नियुक्ति के बाद हाईकोर्ट में मामलों के तेजी से निपटारे की उम्मीद बढ़ेगी।