Rajasthan News : राजधानी के जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से किराएदारों और नौकरों को लेकर एक ऐप जारी किया गया है।
Rajasthan Police Aap : जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जयपुर शहर में रहने वाले किराएदारों और नौकरों पर नजर सिटीजन ऐप के जरिए 'नजर' रखी जाएगी। मकान मालिक को ऐप पर घर में रह रहे नौकर और किराएदार की जानकारी देनी होगी। बुधवार को ऐप लांच करने के दौरान पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि ऐप में जानकारी मिलने के बाद नौकर व किराएदारों का डोर टू डोर सर्वे किया जाएगा। ताकि आमजन को घर बैठे सत्यापन जैसी सुविधा मिल सके।
उन्होंने कहा कि सभी जानकारी पुलिस के पास होगी तो नौकर और किराएदारों की ओर से किए जाने वाले अपराधों में तेजी से कमी आएगी। कई अपराधों में नौकर और किराएदार शामिल रहते है और घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। मकान मालिक को नौकर और किराएदारों की अधिक जानकारी नहीं होने से पुलिस को अपराधी तक पहुंचने में देर हो जाती है।
■ आमजन अपने नौकर, किराएदार, कर्मचारी की डिटेल्स अपलोड कर सकते हैं। इसमें नाम, मोबाइल नंबर, वैध आइडी व फोटो अपलोड करनी होगी। उसके बाद संबंधित बीट अधिकारी सुविधानुसार आपसे संपर्क कर लेगा।
■ एक से ज्यादा दिनों के लिए बाहर जाने पर अपने सूने घर की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। ताकि गश्ती दल समय- समय पर चैक कर सके।
■ पूर्व में रहे नौकर व किराएदार की भी जानकारी अपलोड कर सकते हैं।
■ इस ऐप की पांच स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी : बीट स्तर, थानाधिकारी, सर्कल, जिला स्तर व कमिश्नरेट स्तर ।
प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खुद के मोबाइल नंबर, आइडी भरें। उसके बाद ही आप बाकी जानकारी अपलोड कर सकते हैं। आप जैसे ही डिटेल अपलोड करेंगे, तुरंत ही संबंधित अधिकारियों के पास अलर्ट पहुंच जाएगा।