मोबाइल

जियोनी ने एकसाथ उतारे दो दमदार बैटरी वाले मैराथन स्मार्टफोन

इनमें से एक फोन में 5020 एमएएच की बैटरी है तो दूसरे में 5000 एमएएच की है

less than 1 minute read
Dec 22, 2015
Gionee marathon M5 Plus
नई दिल्ली। जियोनी ने दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स की सीरीज मैराथन को आगे बढ़ाते हुए दो और स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन्हें मैराथन एम5 प्लस तथा मैराथन एम5 एंजॉय नाम से उतारा है। कंपनी ने इन हैंसेट्स को फिलहल चीन में लॉन्च किया है। पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए एम5 की तुलना में इन्हें एक नया फीचर इनमें दिया गया है, वह है- फिंगरप्रिंट सेंसर।

जियोनी मैराथन एम5 प्लस के खास फीचर्स
इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी अमोलेड डिस्पले स्क्रीन, ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ एमटी6753 चिपसेट, 3 जीबी रैम्, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी, 128 जीबी मेमोरी कार्ड सपोर्ट 5020 एमएएच है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा ऑटोफोकस फीचर और सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा , फास्ट चार्जिंग के लिए टाइप-सी कनेक्टर, मल्टि-बैंड 2जी/3जी और 4जी, ब्लूटूथ 4.0 से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। चीन में इस फोन की कीमत 2,499 यूआन (करीब 25,500 रुपये) रखी गई है।


जियोनी मैराथन एम5 एंजॉय के खास फीचर्स
मैराथन एम5 एंजॉय काफी हद तक एम5 की तरह है, लेकिन यूजर एक्सपीरियंस में आपको काफी फर्क महसूस हो सकता है। उसमेंं जहां एमोलेड पैनल लगा था, वहीं इसका डिस्पले टीएफटी है। इसमें 5,000 एमएएच बैटरी, 8 एमपी मेगापिक्सल रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर, मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट, क्वॉडकोर सीपीयू, 3जीबी रैम और एंड्रॉइड 5.1 लॉलीपॉप। 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसकी कीमत 1,999 युआन (लगभग 20,400 रुपये) रखी गई है।
Published on:
22 Dec 2015 02:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर