11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Samsung Galaxy M35 5G हुआ भारत में लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स और कीमत है इतनी..

New Smartphone Launch In India: सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। क्या है इस स्मार्टफोन में खास? आइए जानते हैं।

Samsung Galaxy M35 5G
Samsung Galaxy M35 5G

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट ने पिछले कुछ साल में तेज़ी पकड़ी हैं और देश में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स भी बढ़े हैं। भारत में यूं तो स्मार्टफोन की कई कंपनियाँ हैं लेकिन जो क्रेज़ सैमसंग ( Samsung) के स्मार्टफोन्स का है, उतना दूसरी कंपनियों का नहीं। भारत सैमसंग स्मार्टफोन्स के लिए सबसे बड़े मार्केट में से एक है। पिछले कुछ समय में सैमसंग ने भारतीय मार्केट में समय-समय पर कई नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने देश में अपना लेटेस्ट स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को Samsung Galaxy M35 5G भारत में लॉन्च कर दिया है।

मिलेंगे फीचर्स

Samsung Galaxy M35 5G में दमदार फीचर्स मिलेंगे। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की Super AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Exynos 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
इस स्मार्टफोन में वन यूआई 6.1 के साथ एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में Knox Vault सिक्योरिटी फीचर भी मिलता है।
इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।

कीमत और अवेलेबिलिटी

Samsung Galaxy M35 5G के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 24,299 रुपये है। इन तीनों वैरिएंट्स को 20 जुलाई से सैमसंग इंडिया की वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और एमेज़ॉन (Amazon) से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Motorola ने लॉन्च किए दो शानदार स्मार्टफोन्स, कमाल के फीचर्स मिलेंगे इतनी कीमत में..