मोबाइल

Lava O2: लावा का नया स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च, बजट में हल्का पर फीचर्स में भारी

New Smartphone Launch In India: लावा कंपनी का नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है।

2 min read
Lava O2

दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स के साथ ही स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ रहा है। भारत में भी तेज़ी से स्मार्टफोन के यूज़र्स और मार्केट बढ़ रहे हैं। भारत में स्मार्टफोन की कई कंपनियाँ मार्केट में हैं जिससे लोगों के पास काफी ऑप्शंस भी हैं। इन कंपनियों में भारतीय स्मार्टफोन कंपनियाँ भी शामिल हैं जिनमें लावा (Lava) कंपनी भी है। कंपनी ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Lava O2 है।


बढ़िया हैं फीचर्स

Lava O2 के फीचर्स बढ़िया हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Unisoc Tiger T616 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में एआई पावर्ड 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट ही मिलेगा। हालांकि रैम को 16 जीबी तक बढ़ाने का ऑप्शन मिलेगा।


कितनी होगी कीमत?

Lava O2 की कीमत 8,499 रुपये है। इतना ही नहीं, शुरुआती ऑफर के तहत कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन की खरीद पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

कब से और कहाँ से खरीदा जा सकेगा?

Lava O2 को 12 मार्च को दोपहर 12 बजे से एमेज़ॉन (Amazon), लावा के ई-स्टोर और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें- Realme 12X हुआ लॉन्च, बजट में फिट और फीचर्स भी हिट

Published on:
23 Mar 2024 03:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर