मोबाइल

सैमसंग 10 जनवरी को भारत में लॉन्च करेगा Galaxy A स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स से होगा लैस

दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग भारत में अपने प्रसिद्ध 'ए' सीरीज के नए 2018 संस्करण को जनवरी के दूसरे हफ्ते में लांच करेगी।

2 min read
Jan 04, 2018

दक्षिण कोरिया की प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग भारत में अपने प्रसिद्ध 'ए' सीरीज के नए 2018 संस्करण को जनवरी के दूसरे हफ्ते में लांच करेगी। उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि नए डिवाइस को 10 जनवरी को लांच किया जाएगा तथा यह 'ए' सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो केवल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

सूत्रों ने आगे कहा कि 'गैलेक्सी ए8' और 'गैलेक्सी ए8प्लस' जिसमें फ्लैगशिप स्मार्टफोन के फीचर्स हैं, को पिछले महीने वैश्विक बाजारों में लांच किया गया था, इसका केवल एक संस्करण अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये डिवाइस 'इंफिनिटी डिस्प्ले' के साथ आते हैं, जो पहले कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में ही उपलब्ध था, जिनमें गैलेक्सी एस8, एस8प्लस और नोट 8 शामिल थे।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के अध्यक्ष (ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग, मोबाइल कम्यूनिकेशन बिजनेस) जून्हो पार्क ने एक बयान में कहा, गैलेक्सी ए8 (2008) और ए8प्लस (2018) के रिलीज के साथ ही हम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के फीचर्स लेकर आ रहे हैं, जैसे 'इंफिनिटी डिस्प्ले' और हमारा पहला ड्यूअल अगला कैमरा 'लाइव फोकस' के साथ। अन्य फीचर्स में मोबाइल पेमेंट और डिजिटल वॉलेट सेवा (एमएसटी के साथ) 'सैमसंग पे', आईपी68 जलरोधी, धूल प्रतिरोधी और यूएसबी टाइप-सी के साथ फास्ट चार्जिग शामिल है।

नए साल में सैमसंग का शानदार स्मार्टफोन बेहद कम कीमत में खरीदने की चाह रखने वालों के लिए यह शानदार मौका है। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट इस समय शानदार सेल ऑफर लेकर आई है। फ्लिपकार्ट पर पॉपुलर सैमसंग गैलेक्सी S7 पर बहुत बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट के इस ऑफर में 46,000 रुपए के इस फोन पर 19,010 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। जिससे इस फोन की कीमत घटकर 26,990 रुपए रह जाती है।

इसके अलावा फ्लिपकार्ट द्वारा पुराने स्मार्टफोन पर 18,000 रुपए तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है जिसके बाद इस फोन की कीमत मात्र 8,990 रुपए ही रह जाती है। फ्लिपकार्ट की ओर से डिस्काउंट के अलावा ग्राहकों को अपने पसंदीदा कलर का फोन खरीदने की भी पूरी छूट दी जा रही है। आप ब्लैक ओंक्स, गोल्ड प्लैटिनम और सिल्वर टाइटेनियम कलर में इस फोन को इस बड़े डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Published on:
04 Jan 2018 09:45 am
Also Read
View All

अगली खबर