मोबाइल

Poco F6 Pro ने दी मार्केट में दस्तक, जानिए फीचर्स से कीमत तक सबकुछ

New Smartphone Launch: पोको कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Poco F6 Pro

दुनियाभर में स्मार्टफोन मार्केट बढ़ने के साथ ही इसके यूज़र्स की संख्या भी बढ़ रही हैं। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स दुनियाभर में ही बढ़ रहे हैं और इस वजह से स्मार्टफोन मार्केट भी बढ़ रहा है। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियाँ इसका जमकर फायदा उठा रही हैं और दुनिया में अलग-अलग देशों में अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं। इन कंपनियों में पोको (Poco) भी शामिल है, जो शाओमी (Xiaomi) का ही ब्रांड है। कंपनी ने गुरुवार को कुछ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम Poco F6 Pro है।

फीचर्स हैं बढ़िया

Poco F6 Pro के फीचर्स बढ़िया हैं। आइए नज़र डालते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स पर।

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन है।
इस स्मार्टफोन में GSM / HSPA / LTE नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM8550-AB Snapdragon 8 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
इस स्मार्टफोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी।
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 बेस्ड हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम है।
इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल ट्रिपलरियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
इस स्मार्टफोन में 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी, 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी और 16 जीबी रैम+1 टीबी मैमोरी के तीन वैरिएंट्स मिलेंगे।


कीमत और अवेलेबिलिटी

Poco F6 Pro के 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की शुरुआती कीमत 449 यूरो (40,456 रुपये), 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 499 यूरो (45,000 रुपये) और 16 जीबी रैम+1 टीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 579 यूरो (52,169 रुपये) है। ये अर्ली बर्ड कीमतें हैं और कब तक ऑफर वैलिड रहेगा, कंपनी ने इस बारे में जानकारी नहीं दी है। इसे पोको के ऑनलाइन ग्लोबल स्टोर से चुनिंदा मार्केट्स में खरीदने के लिए अवेलेबल हैं।

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया नया Redmi Note 13R, जानिए फीचर्स और कीमत

Published on:
25 May 2024 06:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर