New Smartphone Launch: शाओमी ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कौनसा है यह स्मार्टफोन और क्या है इसमें खास? आइए जानते हैं।
दुनियाभर में स्मार्टफोन यूज़र्स और स्मार्टफोन मार्केट तेज़ी से बढ़ रहे हैं। समय-समय पर दुनियाभर में नए-नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होते रहते हैं।पिछले कुछ समय में चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनियों ने ग्लोबल मार्केट में तेज़ी से अपनी जगह बनाई हैं। इनमें शाओमी (Xiaomi ) भी शामिल है। पिछले कुछ साल में शाओमी ने दुनियाभर में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। हाल ही में कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन चीन (China) में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Redmi Note 13R है। अभी भारत (India) में इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है पर इसे आने वाले समय में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
कमाल के फीचर्स
Redmi Note 13R के फीचर्स कमाल के हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6.79 इंच की IPS LCD स्क्रीन है।
⊛ इस स्मार्टफोन में GSM / CDMA / HSPA / EVDO / LTE / 5G नेटवर्क टेक्नोलॉजी हैं।
⊛ इस स्मार्टफोन में Qualcomm SM4450 Snapdragon 4+ Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 5030 mAh की नाॅन-रिमूवेबल बैट्री है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।
⊛ इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 हाइपरओएस ऑपरेटिंग सिस्टम है।
⊛ इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
⊛ इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, कम्पास सेंसर, जाइरो सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर भी मिलेंगे।
⊛ इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी, 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी, 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी के पांच वैरिएंट्स मिलेंगे।
कीमत और अवेलेबिलिटी
Redmi Note 13R के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,399 चाइनीज़ युआन (16,435 रुपये), 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,599 चाइनीज़ युआन (18,784 रुपये), 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,799 चाइनीज़ युआन (21,134 रुपये), 12 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 1,999 चाइनीज़ युआन (23,483 रुपये) और 12 जीबी रैम+512 जीबी मैमोरी वैरिएंट की कीमत 2,199 चाइनीज़ युआन (25,833 रुपये) है। यह चीन में शाओमी के ऑनलाइन स्टोर के साथ ही ऑफलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Vivo V30e हुआ भारत में लॉन्च, बेहतरीन सेल्फी कैमरे के साथ मिलेंगे दूसरे कई शानदार फीचर्स और कीमत होगी इतनी….