नई दिल्ली। सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की असफलता के बावजूद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 2016 की चौथी तिमाही में भी बाजार अनुमानों से अधिक की कमाई करेगी। इसमें कंपनी के चिप कारोबार की मजबूत बिक्री का प्रमुख योगदान है। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उद्योगों पर नजर रखने वाली एफएन गाइड के आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी की परिचालन आय अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान 6.5 अरब डॉलर रहने की संभावना है, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 4.31 अरब डॉलर थी। हालांकि कई स्थानीय सिक्यूरिटीज फर्मों ने सैंमसंग की आय 6.63 अरब डॉलर से भी अधिक रहने का अनुमान लगाया है।