मोबाइल

नोट 7 की असफलता के बावजूद सैमसंग की अरबों डालर में कमाई

गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री बंद होने से कंपनी  के मुनाफे में गिरावट आई 

less than 1 minute read
Jan 03, 2017
Samsung Galaxy A9 pro
नई दिल्ली। सैमसंग के पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 7 स्मार्टफोन की असफलता के बावजूद सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 2016 की चौथी तिमाही में भी बाजार अनुमानों से अधिक की कमाई करेगी। इसमें कंपनी के चिप कारोबार की मजबूत बिक्री का प्रमुख योगदान है। योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उद्योगों पर नजर रखने वाली एफएन गाइड के आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी कंपनी की परिचालन आय अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के दौरान 6.5 अरब डॉलर रहने की संभावना है, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह 4.31 अरब डॉलर थी। हालांकि कई स्थानीय सिक्यूरिटीज फर्मों ने सैंमसंग की आय 6.63 अरब डॉलर से भी अधिक रहने का अनुमान लगाया है।

इतनी होगी कमाई
अपने क्लाइंट्स को भेजे नोट्स में आईबीके सिक्यूरिटीज ने अनुमान लगाया है कि सैमसंग की चौथी तिमाही में परिचालन आय 7.21 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है, जोकि पिछली तिमाही की तुलना में 68 फीसदी अधिक है। सैमसंग मेमोरी चिप बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके सेमीकंडक्टर के कारोबार में जुलाई-सितंबर की अवधि के दौरान 2.79 अरब का परिचालन मुनाफा देखा गया था।

गैलेक्सी नोट 7 का पडा असर
वहीं, कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 7 की बिक्री बंद होने से कंपनी की जुलाई-सितंबर तिमाही में मोबाइल कारोबार का परिचालन मुनाफे में गिरावट आई और यह महज 828.3 करोड़ रुपये रही।
Published on:
03 Jan 2017 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर