रायपुर

यात्री ध्यान दें! चलो कुंभ, तीन स्पेशल ट्रेनें हैं खाली, जानिए… किस स्पेशल ट्रेन में कितनी सीटें खाली

CG Mahakumbh Train: रायपुर में विगत दिनों प्रयागराज कुंभ मेला में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ। इसके बाद से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी आई है।

2 min read
Feb 06, 2025

CG Mahakumbh Train: छत्तीसगढ़ के रायपुर में विगत दिनों प्रयागराज कुंभ मेला में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हुआ। इसके बाद से कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी आई है। यही वजह है कि रेलवे लगातार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुंभ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंफर्म बर्थ मिल सके, लेकिन ज्यादातर सीटें खाली हैं। जबकि दूसरे शहरों हावड़ा, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलूरु वाली ट्रेनों में लगातार वेटिंग बनी हुई है।

CG Mahakumbh Train:प्रयागराज में भगदड़ के बाद श्रद्धालु हुए कम

रेलवे को अब यह अपील करनी पड़ रही है कि कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वर्तमान में तीन ऐसी विशेष ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं, जो दुर्ग, रायपुर और इतवारी से रवाना होंगी। यदि महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने का प्लान बना रहे हैं तो इन ट्रेनों में कंफर्म रिजर्वेशन टिकट करा सकते हैं।

सबसे बड़ा शाही स्नान महाशिवरात्रि पर होगा। इस दौरान कुंभ जाने व आने वालों की ज्यादा भीड़ रहेगी। अभी 16 फरवरी के बीच जिन कुंभ स्पेशल को चलाया जा रहा है, उनमें रिजर्वेशन टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया चालू है।

जानिए… किस स्पेशल ट्रेन में कितनी सीटें खाली

ट्रेन नबर 08863 इतवारी-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 7 फरवरी को रवाना होगी। इसमें तीनों श्रेणियों सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर कोच में 561 बर्थ खाली हैं।

ट्रेन नंबर 08753 रायपुर स्टेशन से 9 फरवरी को तुंदला कुंभ मेला स्पेशल के नाम से रवाना होगी। यह ट्रेन दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, बालाघाट के रास्ते चलेगी। इसमें 772 सीटें खाली हैं।

ट्रेन नंबर 08767 दुर्ग-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन 16 फरवरी को रवाना होगी। इस ट्रेन में सबसे अधिक 810 सीटें खाली है, जिसमें सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं स्लीपर कोच शामिल हैं।

Updated on:
06 Feb 2025 11:02 am
Published on:
06 Feb 2025 11:01 am
Also Read
View All

अगली खबर