रायपुर

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष बने

cg news: Chhattisgarh Olympic Association की विशेष आमसभा में हुआ पदाधिकारियों का निर्वाचन, साय ने कहा- हमारा लक्ष्य प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक में खेलें और मेडल जीत कर लाएं

2 min read

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) को छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। वन मंत्री केदार कश्यप, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और दुर्ग सांसद विजय बघेल (Durg MP Vijay Baghel) सहित 10 लोग छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए। छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष साय ने कहा कि हमारा लक्ष्य होना चाहिए प्रदेश के खिलाड़ी ओलंपिक (Olympics) में खेलें और मेडल जीत कर लाएं।

राजधानी रायपुर (Raipur) के न्यू सर्किट हाउस में 29 सितंबर को आयोजित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ (Chhattisgarh Olympic Association) की विशेष आमसभा की बैठक में हुई। इसमें रिटर्निंग ऑफिसर अशोक कुमार अग्रवाल ने सीएम विष्णुदेव साय के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की और उन्हें अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाण पत्र सौंपा। साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल को आगे ले जाने के लिए हम सभी पूरी टीम भावना के साथ काम करेंगे। छत्तीसगढ़ में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमारी सरकार राज्य में खेल को बढ़ावा देने के साथ ही अधोसंरचना विकास और खिलाड़ियों के हित में लगातार फैसले ले रही है।

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष व बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल (BJP MP Brijmohan Agrawal) ने कहा कि प्रदेश में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है, हमें उन्हें बेहतर अधोसंरचना, सुविधाएं और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। खिलाड़ी हमारे एंबेसडर होते हैं, जो प्रदेश को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाते हैं। उन्हें आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ भी अपना प्रयास करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बड़ी पहल करते हुए राजधानी रायपुर में स्काउट्स एंड गाइड्स की राष्ट्रीय जंबूरी 2025 (National Jamboree of Scouts and Guides) के आयोजन की सहमति जताई।

Raipur: छतीसगढ़ ओलंपिक संघ की विशेष आमसभा में उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, संजय पिल्ले, गजराज पगारिया, शरद शुक्ला, रमेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार अग्रवाल तथा महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया (Vikram Singh Sisodia) निर्वाचित हुए। इसी तरह संयुक्त सचिव राम जाखड़, आर. राजेन्द्रन, मोहम्मद अकरम खान, मनीष श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह रघुवंशी, मनोज कुमार अग्रवाल और समीर खान को निर्विरोध चुना गया। संजय मिश्रा संघ के कोषाध्यक्ष चुने गए। इसके साथ ही ओलंपिक संघ के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में 12 लोगों को भी निर्विरोध चुना गया। इस अवसर पर ऑब्जर्वर दिग्विजय सिंह मौजूद थे।

Updated on:
29 Sept 2024 07:38 pm
Published on:
29 Sept 2024 07:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर