रायपुर

CG Job: युवाओं के लिए खुशखबरी! विशेष शिक्षकों के 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती, देखें डिटेल्स

CG Job: छत्तीसगढ़ के युवाओें के लिए अच्छी खबर है। नियमित विशेष शिक्षकों की सीधी भर्ती को लेकर रास्ता साफ हो गया है। जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है…

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
Photo- Patrika Network

CG Job: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ में नियमित विशेष शिक्षकों की सीधी भर्ती की अनुमति मिल गई है। जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। (CG News) ऐसे में बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

ये भी पढ़ें

CG Job Fair 2025: रोजगार का सुनहरा मौका! 15 हजार तक मिलेगी Salary, 46 पदों पर होगी भर्ती..

CG Job: 100 पदों पर होगी सीधी भर्ती

स्कूल शिक्षा विभाग राज्य में पहली बार दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए नियमित विशेष शिक्षकों (स्पेशल एजुकेटर) की सीधी भर्ती करेगा। इस पहल के तहत कुल 100 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे समावेशी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उप संचालक लोक शिक्षण के अनुसार प्राथमिक शालाओं के लिए 50 पद उच्च प्राथमिक शालाओं के लिए 30 पद तथा उच्चतर माध्यमिक शालाओं के लिए 20 पद द्विव्यांगजनों के लिए आरक्षित किए गए हैं।

जल्द शुरू होगा आवेदन

संक्षिप्त विज्ञापन स्कूल शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट eduportal.cg.nic.in पर जारी किया गया है। विस्तृत विज्ञापन तथा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी भी शीघ्र ही वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में केवल वे अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने भारतीय पुनर्वास परिषद्, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एड./डी.एड. (स्पेशल एजुकेशन) की डिग्री प्राप्त की हो एवं जिनका पंजीयन पुनर्वास परिषद् में दर्ज हो।

Updated on:
29 Jul 2025 12:59 pm
Published on:
29 Jul 2025 12:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर