CG Traffic Rules: एनआईसी ने एम परिवहन ऐप का नया वर्जन छत्तीसगढ में लागू कर दिया है। रायपुर पुलिस ने ट्रैफिक प्रहरी पोस्टर का विमोचन किया है। अब ट्रैफिक रूल तोड़ने पर आम आदमी भी चालान कटवा सकता है।
CG Traffic Rules: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना अब और महंगा पड़ेगा। अब कोई भी आम आदमी उल्लंघन करने वाले का फोटो-वीडियो बनाकर चालान कटवा सकेगा। एम परिवहन ऐप में ट्रैफिक प्रहरी बनकर शिकायत कर सकते हैं। इससे नियम तोड़ने वाले के खिलाफ चालान कार्रवाई हो सकेगी।
सोमवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने इसके पोस्टर का विमोचन कर इसे लागू किया। एनआईसी द्वारा आम नागरिकों के लिए एम परिवहन ऐप का नया वर्जन केरल, ओडिशा के साथ छत्तीसगढ़ के लिए भी लागू किया गया है।
एम परिवहन ऐप डाउनलोड करने के बाद कोई भी सिटीजन सेंटीनल (ट्रैफिक प्रहरी) बन सकता है। इस ऐप के जरिए बिना हेलमेट, तीन सवारी, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग, आम सड़क और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ी करने, वाहन में गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर वाहन चलाने आदि का फोटो-वीडियो बनाकर एम परिवहन ऐप के सिटिजन सेंटीनल (ट्रैफिक पहरी) में रिपोर्ट कर सकते हैं।
CG Traffic Rules: इससे पुलिस उस वाहन चालक का ई-चालान बनाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या वाहन चालक के पते पर भेजेगी। एम परिवहन ऐप के इस फीचर में आम नागरिकों की अहम भूमिका रहेगी। ट्रैफिक प्रहरी बनकर यातायात नियमों का पालन न करने वालों की सूचना भेजने वालों का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा।
यातायात पुलिस रायपुर सभी आम नागरिकों से अपील करती है कि इस ऐप का अधिक से अधिक प्रयोग करें और ऐसे वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने जागरूक करे।