CG Crime: हर साल 200 से ज्यादा चाकू बिकते हैं। शहर से लेकर छोटे नगर और गांवों के सक्त्रिस्य बदमाश भी चाकू मंगाने लगे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस ने सती शुरू कर दी है।
CG Crime: छोटा आकार और तेज धार के चलते इन दिनों चाइनीज चाकू सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिक रहे हैं। शहर के अधिकांश आदतन बदमाश और चाकूबाज इन्हीं चाकुओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। हर साल 200 से ज्यादा चाकू बिकते हैं। शहर से लेकर छोटे नगर और गांवों के सक्त्रिस्य बदमाश भी चाकू मंगाने लगे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस ने सती शुरू कर दी है।
ई-कॉमर्स कंपनियों के रीजनल ऑफिस से ऑनलाइन चाकू खरीदने वालों की जानकारी ली जा रही है। रायपुर जिले में चाकू खरीदने वालों के नाम निकलवाए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मंदिरहसौद हत्याकांड में शामिल आरोपियों को ऑनलाइन चाकू बेचने के आरोप में लिपकार्ट कंपनी के 5 अधिकारी-कर्मचारियों को गिरतार किया गया है। कूरियर कंपनी वाले को भी पकड़ा गया है।
रैली, जुलूस और झांकी समारोह के दौरान इन चाइनीज चाकू का इस्तेमाल किया जा रहा है। बदमाश अपनी जेब में छोटे आकर के चाकू लेकर घूमते हैं। भीड़ में किसी से थोड़ा विवाद होते ही चाकू मार देते हैं। इस तरह की कई घटनाएं पहले हो चुकी हैं।
पुलिस ने वर्ष 2024 में कुल 660 चाकू जब्त किए हैं। इस दौरान 78 हत्या और हत्या के प्रयास के 97 मामले दर्ज हुए हैं। दोनों के करीब 90 फीसदी मामलों में हथियार के रूप में चाकू का इस्तेमाल किया गया। वर्ष 2023 में 853 चाकू बरामद किए गए। वर्ष 2022 मेंभी 300 से ज्यादा चाकू जब्त किए गए।
पुलिस ने ऑनलाइन चाकू बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों को चेतावनी देनी शुरू कर दी। बैठकों में उनके कर्मचारियों-अधिकारियों को बुलाकर रोक लगाने कहा जा रहा है । कंपनियों से चाकू मंगाने वालों की सूची लेकर चाकू जब्त किए गए। अब तक 800 से ज्यादा ऑनलाइन चाकू जब्त कर चुके हैं।
पुलिस ऐसे लोगों की जानकारी ले रही है, जो ऑनलाइन चाकू खरीदते हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों के अधिकारियों को कई बार चेतावनी दी गई है। अब सीधे एफआईआर की कार्रवाई की जाएगी। - संदीप मित्तल, एएसपी, क्राइम ब्रांच, रायपुर