रायपुर

Flight Delay: ख़राब मौसम से उड़ाने हुई प्रभावित, आठ घंटे देरी से पहुंची फ्लाइट, एक कैंसिल

Flight Delay: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दिल्ली से रात 8.55 बजे आने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। वहीं, एयर इंडिया की दिल्ली से सुबह 8.20 वाली फ्लाइट 1.30 मिनट विलंब से 9.55 को रायपुर पहुंची।

less than 1 minute read
May 26, 2025
24 मई को हुए तेज बारिश के कारण 17 अंतरराष्ट्रीय और 49 घरेलू उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। (Photo AI)

Flight Delay: देशभर के विभिन्न राज्यों में लगातार हो रही बारिश और मौसम के खराब होने के कारण फ्लाइटों का संचालन प्रभावित हुआ है। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में दिल्ली से रात 8.55 बजे आने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया। वहीं, एयर इंडिया की दिल्ली से सुबह 8.20 वाली फ्लाइट 1.30 मिनट विलंब से 9.55 को रायपुर पहुंची।

इसी तरह इंडिगो की दिल्ली की फ्लाइट सुबह 8.45 वाली 10 बजे, 6.40 वाली 8 बजे, हैदराबाद की दोपहर 3.25 वाली 4.50 को, चेन्नई की 3.45 वाली शाम 4.45 बजे और हैदराबाद की शाम को 6.30 बजे आने वाली 7.30 को रायपुर पहुंची।

बता दें कि दिल्ली में 24 मई को हुए तेज बारिश के कारण 17 अंतरराष्ट्रीय और 49 घरेलू उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। साथ ही यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एडवायरी जारी कर फ्लाइटों की टाइमिंग की जानकारी लेने कहा गया है।

Published on:
26 May 2025 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर