7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air service: अब अंबिकापुर से 5 दिन की जगह सप्ताह में 3 दिन ही फ्लाइट भरेगी उड़ान

Air service: धीरे-धीरे कम होते जा रहे फेरे, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने फ्लाइट में तकनीकी खराबी को बताया है कारण

2 min read
Google source verification
Ambikapur-Raipur air service

Flight

अंबिकापुर. मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा से अब सप्ताह में 3 दिन ही फ्लाइट (Air service) उड़ान भरेगी। जबकि मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से रायपुर व बिलासपुर के लिए सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसका मुख्य कारण कंपनी के जहाज में तकनीकी खराबी आना बताया गया है।

मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा से हवाई सफर (Air service) की सुविधा शुरू होने के बाद धीरे-धीरे कई परिवर्तन सामने आने शुरू हो गए हैं। पहले यात्री किराए में वृद्धि के बाद अब फ्लाइट सेवा सप्ताह में 5 दिन की बजाय 3 दिन कर दिया गया है।

पूर्व में अंबिकापुर-रायपुर व बिलासपुर के लिए सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट (Air service) चलती थी। अब सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार, शनिवार व रविवार को कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Train canceled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 से 8 जून तक रद्द रहेंगीं ये 18 ट्रेनें, अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस का देखें शेड्यूल

तकनीकी खराबी बताया जा रहा कारण

एयरपोर्ट अथॉरिटी के सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के जहाज में तकनीकी खराबी आने के कारण शेड्यूल चेंज किया गया है। पूर्व में सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट (Air service) चलती थी, अब सप्ताह में 3 दिन ही चलेगी। यह शेड्यूल 19 मई को ही जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:Motivational news: रात में कोई भूखा पेट न सोए इसलिए महिलाएं 10 साल से जरूरतमंदों को खिला रही हैं खाना

Air service: 6 दिन की थी अनुमति

हवाई सेवा (Air service) प्रारंभ होने के दौरान कंपनी से सप्ताह में 6 दिन का शेड्यूल दिया गया था। लेकिन दरिमा एयरपार्ट पर कर्मचारियों की कमी के कारण फ्लाई बिग कंपनी ने सप्ताह में 5 दिन की अनुमति दी थी।

अब यह सेवा 5 दिन से भी कम कर सप्ताह में 3 दिन करने से लोगों में निराशा है। लोगों का कहना है कि कहीं कंपनी धीरे-धीरे अंबिकापुर दरिमा से हवाई सेवा पूरी तरह ही बंद न कर दे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग