7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air service: 14 दिनों से बंद अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा फिर शुरु, 5-6 यात्रियों को लेकर फ्लाइट ने भरी उड़ान

Air service: एयरपोर्ट अथॉरिटी के ऑफिसरों ने 19 सीटर फ्लाइट में तकनीकी खराबी को बताया था वजह, 28 फरवरी के लिए जारी किया गया शेड्यूल

2 min read
Google source verification
Air service: 14 दिनों से बंद अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा फिर शुरु, 5-6 यात्रियों को लेकर फ्लाइट ने भरी उड़ान

Aeroplane

अंबिकापुर. मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा से अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर संचालित फ्लाई बिग एयरलाइन की 19-सीटर फ्लाइट पिछले बंद थी। 14 दिन बाद पुन: शुरूआत (Air service) की गई है। अचानक सेवा शुरू किए जाने से रायपुर से अंबिकापुर के लिए मात्र 5-6 यात्री ही मिले। जबकि अंबिकापुर- बिलासपुर-अंबिकापुर फ्लाइट ने बिना यात्रियों के ही सफर तय किया। अब २८ फरवरी के लिए फ्लाइट का शेड्यूल जारी किया गया है।

केंद्र सरकार की उड़ान योजना (Air service) के तहत 19 दिसंबर से इस हवाई सेवा की शुरुआत की गई थी, जिससे रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच यात्रा सुगम हो सके। पहले यह सेवा सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) उपलब्ध थी, जिसे बाद में बढ़ाकर सप्ताह में 6 दिन कर दिया गया।

हालांकि, इस रूट पर शुरू से ही यात्री संख्या बेहद कम रही, जिससे एयरलाइन को लगातार घाटा उठाना पड़ा। फ्लाइट का शेड्यूल तय था कि यह सुबह 9 बजे रायपुर से उड़ान (Air service) भरकर 10.15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी, फिर 10.40 बजे अंबिकापुर से रवाना होकर 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

इसके बाद 12 बजे बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना होकर 12.55 पर पहुंचेगी और फिर 1.20 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि, यात्रियों की संख्या बढऩे के बजाय लगातार घटती रही। शुरुआती दिनों में कभी-कभी पूरी फ्लाइट खाली भी गई, जबकि कई बार दो-चार यात्री ही सफर कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Girl student pregnant: हॉस्टल में रहकर पढ़ रही 10वीं की छात्रा हो गई थी गर्भवती, प्रभारी अधीक्षिका को मिली ये सजा

Air service: 14 दिन से रद्द थी फ्लाइट

इस बीच पिछले 14 दिनों से अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर संचालित फ्लाई बिग एयरलाइन (Air service) की 19-सीटर फ्लाइट रद्द थी। इसका मुख्य कारण यात्रियों की कमी बताई जा रही है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण रद्द होना बताया था। लंबे अंतराल के बाद 27 फरवरी से पुन: सेवा शुरू की गई है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग