8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Air service canceled: अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा सप्ताहभर से रद्द, तकनीकी खराबी बताई जा रही है वजह

Air service canceled: मां महामाया एयरपोर्ट अंबिकापुर दरिमा से 19 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी हवाई सेवा, पीएम ने वर्चुअल किया था उद्घाटन

2 min read
Google source verification
Air service canceled: अंबिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा सप्ताहभर से रद्द, तकनीकी खराबी बताई जा रही है वजह

Air service canceled

अंबिकापुर. अंबिकापुर-बिलासपुर रूट पर संचालित फ्लाई बिग एयरलाइन (Air service canceled) की 19-सीटर फ्लाइट पिछले एक सप्ताह से रद्द है। इसका मुख्य कारण यात्रियों की कमी बताई जा रही है। हालांकि एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि कंपनी की फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण हवाई सेवा रद्द की गई है। यात्रियों की कमी जैसा कोई कारण अब तक सामने नहीं आया है।

केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत 19 दिसंबर से इस हवाई सेवा (Air service canceled) की शुरुआत की गई थी, जिससे रायपुर, अंबिकापुर और बिलासपुर के बीच यात्रा सुगम हो सके। पहले यह सेवा सप्ताह में तीन दिन (गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार) उपलब्ध थी, जिसे बाद में बढ़ाकर सप्ताह में छह दिन कर दिया गया।

हालांकि, इस रूट पर शुरू से ही यात्री संख्या बेहद कम रही, जिससे एयरलाइन को लगातार घाटा उठाना पड़ा। फ्लाइट का शेड्यूल तय था कि यह सुबह 9 बजे रायपुर से उड़ान भरकर 10.15 बजे अंबिकापुर पहुंचेगी, फिर 10.40 बजे अंबिकापुर से रवाना होकर 11.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी।

इसके बाद 12.00 बजे बिलासपुर से अंबिकापुर के लिए रवाना (Air service canceled) होकर 12.55 पर पहुंचेगी और फिर 1.20 बजे रायपुर के लिए उड़ान भरेगी। हालांकि, यात्रियों की संख्या बढऩे के बजाय लगातार घटती रही। शुरुआती दिनों में कभी-कभी पूरी फ्लाइट खाली भी गई, जबकि कई बार दो-चार यात्री ही सफर कर रहे थे।

यह भी पढ़ें:Villagers protest: चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने NH किया जाम, जमकर की नारेबाजी, पुलिस से धक्का-मुक्की

Air service canceled: फ्लाइट का संचालन हो रहा मुश्किल

फ्लाई बिग एयरलाइन को उड़ान योजना (Air service canceled) के तहत राज्य सरकार से सब्सिडी मिल रही थी, जिससे अब तक यह सेवा जारी थी। लेकिन अब यात्रियों की संख्या इतनी कम हो गई है कि फ्लाइट का संचालन करना एयरलाइन के लिए मुश्किल हो गया है।

हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पिछले 2 दिनों से अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए कोई फ्लाइट नहीं आई, जिससे पहले से टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। यदि यही स्थिति बनी रही, तो इस रूट पर हवाई सेवा पूरी तरह बंद हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Car accident: महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु, अचानक रास्ते में आ गया सियार और पलट गई कार, 1 की मौत, 4 घायल

फ्लाइट में आ गई तकनीकी खराबी

एयरपोर्ट टायरेक्टर सुशील श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के फ्लाइट (Air service canceled) में तकनीकी खराबी आने के कारण सेवा रद्द की जा रही है। पिछले एक सप्ताह से हवाई सेवा प्रभावित है। यात्रियों की कमी का कोई कारण अब तक सामने नहीं आया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग