PRSU Result: बीएड द्वितीय सेमेस्टर में कुल 3981 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें से 3890 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सफलता हासिल कर सके।
PRSU Result: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने बीएड द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए, जिसमें 97.71 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। बीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा मई-जून में हुई थी। बीएड द्वितीय सेमेस्टर में कुल 3981 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें से 3890 परीक्षार्थी ही परीक्षा में सफलता हासिल कर सके। परिणाम 97.71 फीसदी रहा। वहीं, मात्र 23 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे। 5 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए है और 63 विद्यार्थियों के परिणाम में एटीकेटी लगा है।
वहीं, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी के चौथे सेमेस्टर में 58.62 फीसदी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी में कुल 29 छात्रों ने परीक्षा दी और 17 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। 12 विद्यार्थियों के परिणाम रोके गए हैं। छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम विवि के वेबसाइट पर देख सकते हैं।
वहीं, परीक्षार्थी परिणाम से संतुष्ट नहीं होने पर नियमानुसार परिणाम ( PRSU Result 2024 ) जारी होने के बाद 15 दिन के अंदर पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 15 दिन के बाद पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन करने वालों की कोई सुनवाई नहीं होगी।
पं. रविशंकर विवि प्रबंधन ने एमए हिस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर के परिणाम भी जारी कर दिए। एमए हिस्ट्री द्वितीय सेमेस्टर में कुल 122 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें 92.62 फीसदी यानी 113 विद्यार्थी पास हुए। 9 परीक्षार्थियों के परिणाम में एटीकेटी लगा है। इसके अलावा एमएससी बायोकेमेस्ट्री चौथे सेमेस्टर में सभी छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण रहे। एमएससी बायोकेमेस्ट्री में 9 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सभी उत्तीर्ण रहे। सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम विवि के वेबसाइट पर देख सकते हैं।