
PRSU Recruitment 2024: पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने लगभग 35 विभागों के लिए कुल अतिथि व्याख्याताओं के 194 पदों की भर्ती निकाली है, जिसमें प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसमें 26 अध्ययनशालों के अतिथि व्याख्यातााओं के लिए रविवि को कुल 1669 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से कुल 1360 आवेदन पात्र पाए गए हैं।
PRSU Recruitment 2024: वहीं, 309 आवेदन अपात्र हैं। पात्र आवेदकों के नाम विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं, जिसके लिए सोमवार तक दावा-आपत्ति मंगाई गईं। विवि को कुल 120 दावा-आपत्तियां सोमवार तक प्राप्त हुई थीं, जिनका निराकरण मंगलवार को किया जाएगा। वहीं, 12 और 13 अगस्त को पात्र आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।
पहले चरण 26 विभाग के अतिथि व्याख्याताओं के लिए इंटरव्यू जा रहा। दो-तीन दिन बाद अन्य विभागों के पात्रों की सूची जारी की जाएगी। 194 पदों के लिए रविवि को कुल 3000 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमें पहले चरण में 26 विभागों के लिए व्याख्याताओं का चयन किया जा रहा है।
विवि प्रबंधन 194 पद की भर्ती निकाली है, जिसमें 27 प्रोफेसर, 52 एसोसिएट प्रोफेसर और 115 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद शामिल हैं। इसके अलावा दो अतिथि ग्रंथपाल की भी भर्ती विवि ने निकाली है। इन्हें 30 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह भुगतान किया जाएगा। सभी पदों के लिए विवि ने 22 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए थे।
रविवि में कई वर्षो से नियमित प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती नहीं हुई है। 2017 के बाद नियमित पद खाली पड़े हैं। 220 पद व्याख्याता के स्वीकृति हैं, लेकिन वर्तमान में केवल 90 व्याख्ता ही कार्यरत हैं। जबकि, इस वर्ष विवि में एमए सिंधी भाषा, फॉर्मेसी में चार नए कोर्स, चार वर्षीय बीए, बीकॉम, बीएससी. बीएड, मास्टर ऑफ होटल मैनेंजमेंट और मास्टर ऑफ कामर्स शामिल हैं। इन कोर्स के शुरू होने से लगभग 400 सीटें विवि में बढ़ी है। लेकिन, पढ़ाने के लिए व्याख्याताओं की एक भी भर्ती नहीं की गई। इस कारण अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती के पद निकाले गए हैं।
विधि अध्ययनशाला, साहित्य एवं भाषा, ग्रंथालय व सूचना विज्ञान अध्ययनशाला, फार्मेसी संस्थान, जैव प्रौद्योगिकी, मनोविज्ञान, क्षेत्रीय अध्ययनशाला, मानव विज्ञान, भौतिकी व खगोल भौतिकी, प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति, इतिहास, महिला अध्ययन केंद्र, कम्प्यूटर साइंस, स्वामी विवेकानंद तुलनात्तक धर्म व दर्शनशास्त्र, सांख्यिकी, भू-विज्ञान एवं जल प्रबंधन, पर्यावरण अध्ययनशाला, इलेक्ट्रानिक्स एवं फोटोनिक्स, अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन, प्रबंध संस्थान, गणित, फॉरेंसिक साइंस, ग्रंथपाल व कामर्स अध्ययनशाला।
Updated on:
06 Aug 2024 01:53 pm
Published on:
06 Aug 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
