शिवपुरी

होटल में महिला मित्र के साथ रुके मैनेजर ने रात में पी शराब और फिर….

MP News: महिला मित्र ने बताया- रात में मैनेजर ने शराब पी थी, रात 11 बजे तक सब कुछ ठीक था, सुबह 3 बजे नींद खुली तो मैनेजर फांसी के फंदे पर झूल रहा था...।

2 min read
manager found hanging after drinking with woman friend in hotel room (demo pic)

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में एक होटल में कीटनाशक कंपनी के मैनेजर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मैनेजर के साथ उसकी एक महिला मित्र भी कमरे में रुकी थी। महिला मित्र के मुताबिक, उसे घटना का पता तब चला जब रात करीब 3 बजे उसकी नींद खुली। उसने तुरंत होटल स्टाफ को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

एमपी में 60 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था बाबू, EOW की बड़ी कार्रवाई

महिला मित्र के साथ होटल में रुका था मैनेजर

शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शिव रिसोर्ट होटल में कीटनाशक कंपनी के मैनेजर राकेश यादव (45 वर्ष) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। राकेश यादव उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे, लेकिन नौकरी के चलते सागर में रहते थे। बुधवार को वह अपनी महिला मित्र के साथ शिवपुरी आए थे और होटल में ठहरे थे। महिला मित्र दतिया की रहने वाली है। महिला मित्र ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे जब उसकी नींद खुली तो राकेश फांसी के फंदे पर लटके हुए थे। उसने राकेश को फंदे से नीचे उतारा और होटल स्टाफ को बुलाया। इसके बाद स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।

रात में पी थी शराब

महिला मित्र ने बताया कि रात में राकेश ने शराब पी थी और रात 11 बजे तक सब कुछ ठीक था। इसके बाद वह सो गई थी और जब उसकी नींद खुली तो राकेश फंदे पर लटके हुए मिले। उसने तुरंत राकेश को नीचे उतारा और होटल स्टाफ को बुलाया। राकेश को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला मित्र का कहना है कि राकेश ने ऐसा क्यों किया यह उसकी समझ से परे है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन उत्तर प्रदेश से शिवपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। शुक्रवार को परिजनों की मौजूदगी में राकेश के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, इसलिए पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें

एमपी में महिला नायब तहसीलदार ने गार्ड को मारे थप्पड़, डंडे से भी पीटा, VIDEO

Published on:
27 Nov 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर