scriptबीएसएफ ने ड्रग तस्करी के प्रयास को किया विफल, पांच किलो से अधिक हेरोइन और पिस्तौल बरामद | More than five kilos of heroin and pistol recovered | Patrika News
अमृतसर

बीएसएफ ने ड्रग तस्करी के प्रयास को किया विफल, पांच किलो से अधिक हेरोइन और पिस्तौल बरामद

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने के प्रयास को विफल करते हुए जिला अमृतसर के गांव चक अल्लाह बख्श से ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार और पांच किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है

अमृतसरNov 26, 2023 / 07:02 pm

MAGAN DARMOLA

बीएसएफ ने ड्रग तस्करी के प्रयास को किया विफल, पांच किलो से अधिक हेरोइन और पिस्तौल बरामद

बीएसएफ ने ड्रग तस्करी के प्रयास को किया विफल, पांच किलो से अधिक हेरोइन और पिस्तौल बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय तस्करों द्वारा ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी करने के प्रयास को विफल करते हुए जिला अमृतसर के गांव चक अल्लाह बख्श से ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियार और पांच किलो से अधिक हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने रविवार को बताया कि शनिवार मध्यरात्रि को बीएसएफ के जवानों ने गांव चक अल्लाह बख्श के पास एक संदिग्ध ड्रोन और साथ ही कुछ गिरने की आवाज भी सुनी। उन्होने बताया कि निधारित अभ्यास के अनुसार बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को रोकने के लिए फायरिंग की।

गहराई वाले क्षेत्र में तलाशी अभियान

अधिकाराी ने बताया कि बीएसएफ जवानों द्वारा गहराई वाले क्षेत्र में एक तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान जवानों ने गांव चक अल्लाह बख्श के पास खेत से एक बड़ा पैकेट (पीली चिपकने वाली टेप से लिपटी हुई) बरामद की, जिसमें पांच छोटी पैकेट हेरोइन (कुल वजन-5.240 किलोग्राम) के साथ-साथ एक पिस्तौल, दो मैगज़ीन और 20 गोलियां शामिल थीं। इलाके की तलाश जारी है।

Hindi News/ Amritsar / बीएसएफ ने ड्रग तस्करी के प्रयास को किया विफल, पांच किलो से अधिक हेरोइन और पिस्तौल बरामद

ट्रेंडिंग वीडियो