scriptस्कूल में गुणवत्ता विहीन भोजन पर सहायक आयुक्त ने जारी किया नोटिस | Assistant Commissioner issues notice on lack of quality food in school | Patrika News
अनूपपुर

स्कूल में गुणवत्ता विहीन भोजन पर सहायक आयुक्त ने जारी किया नोटिस

जांच करने पहुंचे सहायक आयुक्त ने छात्रो एवं शिक्षको की बनाई समिति

अनूपपुरFeb 14, 2020 / 08:50 pm

Rajan Kumar Gupta

Assistant Commissioner issues notice on lack of quality food in school

स्कूल में गुणवत्ता विहीन भोजन पर सहायक आयुक्त ने जारी किया नोटिस,स्कूल में गुणवत्ता विहीन भोजन पर सहायक आयुक्त ने जारी किया नोटिस

अनूपपुर। जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित संचालित शासकीय एकलव्य आवासीय स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने १० फरवरी कोको आवेदन के माध्यम से भोजन संबंधी शिकायत की थी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया था कि माह अगस्त २०१९ से छात्रावास के भोजन संचालन को ठेका में दिया गया है।तब से उन्हें गुणवत्ता विहीन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही मीनू के अनुसार किसी भी दिन खाना नहीं मिलता है। जहां खाने की गुणवत्ता के बाद ठेकेदार हर बार गुणवत्तायुक्त खाना दिए जाने की बात तो कह दी जाती है। लेकिन कुछ दिनो बाद पुन: स्थिति पूर्ववत की भांति संचालित होने लगता है। छात्रों क शिकायत के बाद आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने १२ फरवरी को शासकीय एकलव्य आवासीय स्कूल परिसर पहुंचकर छात्र-छात्राओं की शिकायत पर जांच किया। जहां उन्हंोने छात्र-छात्राओं को दिए जाने वाले भोजन के गुणवत्ता की जांच की गई। इसके बाद सहायक आयुक्त विवेक पांडेय ने छात्र-छात्राओं एवं स्कूल के शिक्षको की समिति बनाकर भोजन मीनू के पालन किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही गुणवत्ताहीन भोजन छात्र-छात्राओं को दिए जाने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने छात्र-छात्रों को आश्वस्त किया कि अगर इसके बाद भी खाना की क्वालिटी में सुधार नहीं हुआ तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
————————-

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो