scriptनगरपालिका पसान में 65 लाख की लागत से बनेगी 3 वार्डो की सीसी सडक़ | CC road of 3 wards to be built at a cost of 65 lakhs in municipal pass | Patrika News
अनूपपुर

नगरपालिका पसान में 65 लाख की लागत से बनेगी 3 वार्डो की सीसी सडक़

विधायक ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की रखी शिलान्यास, ग्रामीणों ने पाई राहत

अनूपपुरSep 09, 2019 / 12:27 pm

Rajan Kumar Gupta

CC road of 3 wards to be built at a cost of 65 lakhs in municipal pass

नगरपालिका पसान में 65 लाख की लागत से बनेगी 3 वार्डो की सीसी सडक़

अनूपपुर। पसान नगर क्षेत्र के विकास के लिए 7 सितम्बर को अनूपपुर विधायक एवं पूर्व मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने पसान में आयोजित कार्यक्रम में 65 लाख से अधिक की लागत से 3 वार्डों के लिए सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन किया है। पसान नगरपालिका सीएमओ आरएस हलवाई ने बताया कि नगर की तीन वार्डों में सीसी रोड की मांग वर्षों से की जा रही थी, जिसका भूमि पूजन किया गया है। इसमें वार्ड क्रमांक ०१ में बहुप्रतीक्षित रोड बांधा टोला से जमुना बस्ती तक सीसी रोड निर्माण जिसकी लागत 29.14 लाख रुपए, वार्ड क्रमांक 8 में हनुमान पटेल के घर से राजेंद्र भाई के घर तक सीसी रोड निर्माण जिसकी लागत 18.21 लाख रुपए एवं वार्ड क्रमांक 11 में शासकीय प्राथमिक स्कूल से ईदगाह तक सीसी रोड निर्माण जिसकी लागत 18.57 लाख रुपए है। भूमि पूजन के दौरान विधायक बिसाहू लाल सिंह ने वहां की पार्षद पार्वती से पूजन करवाया। इस मौके पर पूर्व पार्षद एवं कांग्रेसी नेता बिसाहूलाल कुलहाड़ा ने वार्ड नंबर 1 जमुना बस्ती की समस्याओं को रखा। जिसमें विधायक से मांग की लता पहुंच मार्ग एवं स्कूल मार्ग पुलिया निर्माण बस्ती में आज भी कुछ मोहल्लों में बिजली नहीं है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विसाहूलाल सिंह ने कहा कि वार्ड क्रमांक 1 जमुना बस्ती मेरा मतदान क्षेत्र है और यहां का समुचित विकास मेरी प्राथमिकता है। यहां जो भी समस्याएं हैं उनका समाधान होगा। वार्ड के पूर्व पार्षद द्वारा वार्ड की समस्याओं और मांग पर विधायक द्वारा सीएमओ से कहा गया कि इन सभी का इस्टीमेट भेजे। यह पूरा काम 1 साल के भीतर पूरा होगा। विधायक ने बताया कि पसान में नलजल योजना के लिए 32 करोड रुपए मिले है।ं जिसके निर्माण की प्रक्रिया भोपाल से हो रही है। हालांकि दो-तीन बार टेंडर निकाला गया है, लेकिन अभी तक किसी ने टेंडर नहीं डाला है। वही नगर में हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की नसीहत भी दी। कार्यक्रम में पार्षद पार्वती रूपेश सिंह, दिनेश सिंह, कुंवर सिंह, अजय यादव सहित नगर पालिका कर्मचारी संतोष पांडे, अरुण दुबे, फैयाज अहमद, विकास सिंह, अमित सोनी, उदय प्रताप सिंह, राम लखन सिंह, अजय प्रताप सिंह, असगरी बेगम सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Home / Anuppur / नगरपालिका पसान में 65 लाख की लागत से बनेगी 3 वार्डो की सीसी सडक़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो