scriptव्यापारी बंद करें पालीथिन का उपयोग, खुद-ब-खुद चलन से हो जाएगी बाहर | Closed Merchants use Palithin, will be self-perpetuating own practice | Patrika News
अनूपपुर

व्यापारी बंद करें पालीथिन का उपयोग, खुद-ब-खुद चलन से हो जाएगी बाहर

नगर परिषद ने आयोजित की बैठक

अनूपपुरSep 01, 2018 / 06:01 pm

shivmangal singh

Closed Merchants use Palithin, will be self-perpetuating own practice out

व्यापारी बंद करें पालीथिन का उपयोग, खुद-ब-खुद चलन से हो जाएगी बाहर

अमरकंटक. पवित्रनगरी अमरकंटक के नगरपरिषद हाल में गुरूवार ३० अगस्त की शाम मप्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल की टीम सहित नगरपरिषद, व नगर के गणमान्य नागरिकों की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदूषण नियंत्रिण विभाग पदाधिकारियों ने जोर देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पन्नी का उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। पन्नी बंद मवेशियों के अलावा पर्यावरण के प्रभाव को देखते हुए किया गया है। अगर व्यापारी वर्ग पन्नी के उपयोग या उसे उपभोक्ताओं को देना बंद कर देंगे तो स्वत: ही पन्नी का चलन बंद हो जाएगा। कार्यपालन यंत्री एसपी झा ने कहा कि अमरकंटक में पूर्णतया पन्नी बंद करनी होगी। तभी अमरकंटक की सौन्दर्यता और विरासिता को सम्भाला जा सकेगा। व्यापारी श्यामलाल सेन का कहना था कि इसके पूर्व बैठक में विभाग द्वारा थैला मुहैया कराने की बात कही गई थी, जो अधूरी रह गई। नगर परिषद उपाध्यक्ष का कहना था कि ऐसी बैठके कई बार हुई, लेकिन पन्नी बंद नहीं हुई। वहीं लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा गांजा प्रतिबंध है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है। प्राधिकरण अध्यक्ष का कहना था कि अगर सभी व्यापारीगण चाह लेंगे तो पन्नी जड़ से समाप्त हो जाएगी। मामले में क्षेत्रीय अधिकारी का कहना था कि हम अपने विभाग की तरफ से लोगों को सुझाव के माध्यम से अवगत कराते हैं, लेकिन लोकल परिषद इसका पालन करें, मुहिम चलाए तो पन्नी बंद हो सकती है। बैठक में बीएम पटेल, नगर के कल्याण आश्रम, मृत्युंजय आश्रम, मार्कंडेय आश्रम, जैन मंदिर सहित क्षेत्रीय व्यापारी, परिषद के पार्षद सहित नगरवासी शामिल रहे। नगर परिषद उपाध्यक्ष का कहना था कि ऐसी बैठके कई बार हुई, लेकिन पन्नी बंद नहीं हुई। वहीं लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा गांजा प्रतिबंध है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में मिल जाता है। प्राधिकरण अध्यक्ष का कहना था कि अगर सभी व्यापारीगण चाह लेंगे तो पन्नी जड़ से समाप्त हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो