scriptमंत्री बोले- आदिवासी समुदाय प्रगतिशील सोच के साथ करें कार्य, 774 हितग्राहियों को मिला वनाधिकार पट्टा | Minister said - tribal community should work with progressive thinking | Patrika News
अनूपपुर

मंत्री बोले- आदिवासी समुदाय प्रगतिशील सोच के साथ करें कार्य, 774 हितग्राहियों को मिला वनाधिकार पट्टा

आर्थिक एवं सामाजिक सशक्त करने योजनाओ का क्रियान्वयन करने के खाद्य मंत्री ने दिए निर्देश

अनूपपुरSep 19, 2020 / 07:18 pm

Rajan Kumar Gupta

Minister said - tribal community should work with progressive thinking

मंत्री बोले- आदिवासी समुदाय प्रगतिशील सोच के साथ करें कार्य, 774 हितग्राहियों को मिला वनाधिकार पट्टा

अनूपपुर। गरीब कल्याण सप्ताह के अवसर पर १९ सितम्बर को इंदिरा तिराहा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हितग्राहियों को वनाधिकार पट़्टा का वितरण किया गया। वनाधिकार उत्सव में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा शासन द्वारा जनजातीय समुदाय को सशक्त करने योजनाएं बनाई जा रही हैं। समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनजातीय परिवारों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त करने बनाई गई समस्त योजनाओं का समयबद्ध रूप से क्रियान्वयन करें। आदिवासी समुदाय के समग्र विकास के लिए उन्हें वनाधिकार पत्र देने के साथ-साथ सिंचाई के साधन, उन्नत कृषि के लिए भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आदिवासी समुदाय प्रगतिशील सोच के साथ कार्य करें। वहीं पूर्व मंत्री एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र रीवा राजेंद्र शुक्ला ने कहा शासन हर एक नागरिक को साथ में लेकर चाहे वह ग्रामीण हो या शहरी किसी भी धर्म जाति का हो उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोडऩे प्रयास कर रही है। विकास के साथ-साथ जनजातीय संस्कृतिए विशेषताओं को भी संरक्षित एवं संवर्धित करने प्रयास किए जा रहे हैं। परम्परागत उत्पादों एवं संस्कृति से सम्बंध आजीविका संवर्धन कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया अब तक जिले में 774 हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टे दिए जा चुके हैं एवं और कार्रवाई की जा रही है।
बॉक्स: मामा मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ग्राम निदावन जैतहरी की हितग्राही नोहरवती सिंह एवं उनकी बेटी सीमा से संवाद किया। नोहरवती सिंह को 0.551 हेक्टेयर भूमि का वनाधिकार पट्टा प्रदान किया गया है। बेटी सीमा ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए कहा मामाजी मैं बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती हूं। मुख्यमंत्री ने सीमा से कहा मन लगाकर पढ़ो संसाधनों की चिंता मत करो। सीमा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
———————————————————

Home / Anuppur / मंत्री बोले- आदिवासी समुदाय प्रगतिशील सोच के साथ करें कार्य, 774 हितग्राहियों को मिला वनाधिकार पट्टा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो