scriptचोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा | Police arrested five accused in case of theft | Patrika News
अनूपपुर

चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

कबाड़ गिरोह चोरी में रहा शामिल

अनूपपुरDec 16, 2018 / 06:05 pm

shubham singh

Police arrested five accused in case of theft

Police arrested five accused in case of theft

अनूपपुर। नगरपालिका कोतमा
क्षेत्र के वार्ड क्रमंाक 12 गोविंदा
कॉलरी में 29 अक्टूबर को अज्ञात
बदमाशों के द्वारा कॉलरी मे प्रवेश
कर 50 मीटर कापर वायर (तांबा),
1 पंखा व हाथ के दस्ताने की चोरी
करने के मामले में पुलिस ने पांच
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
। चोरी की शिकायत शिवनंदन
मिश्रा ने ३1 अक्टूबर को थाना
कोतमा में किया था। घटना कबाड
चोर गिरोह से जुडे होने के कारण
पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह द्वारा
थाना प्रभारी राकेश बैस को
खुलासे के निर्देश दिए थे। जिसके
बाद थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम
ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
करते हुए 15 दिसंबर को चोरोंको
पकड़ा।
पकड़े गए आरोपियों में रतन
कोल पिता कन्हैया लाल कोल
निवासी कदम टोला, रोहित केवट
पिता रामह्रश्वयारे डबल स्टोरी
भालूमाडा, प्रीतम सिंह पिता दलबीर
सिंह ३ नंबर दफाई भालूमाडा,
नंदकिशोर केवट पिता राजकुमार
केवट कर्बी उड्डार प्रदेश हालमुकाम
कदमटोला कोतमा, रामबाबू निषाद
पिता राममिलन निवासी राजापुर
(उड्डार प्रदेश) हाल मुकाम
कदमटोला शामिल है। पुलिस ने
आरोपियों की निशानदेही पर चोरी
गए तार एंव पंखा जब्त किया। चोरी
गए समानों की कीमत 40 हजार
बताई जा रही है। कार्रवाई में
एएसआई अरविन्द दुबे, आरक्षक
शैलेन्द्र दुबे, भानुप्रताप, सपन एंव
शिवकुमार शामिल रहे।

चोरी के बाइक के साथ पकड़ाए
जैतहरी थाना क्षेत्र में 10
दिसंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा
प्रमोद मिश्रा के घर में घुसकर
आलमारी से 13 हजार रुपए तथा
एक बाइक की चोरी के मामले में
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो
आरोपी को चोरी गई बाइक के साथ
गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी भानू प्रताप ने
बताया कि मामले में आरोपी अमित
सोनी तथा शक्ति गुप्ता दोनों निवासी
वार्ड क्रमांक 09 शामिल है। दोनों से
की गई पूछताछ में दो नग बाइक
जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार
है। दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत
किया गया है। पुलिस के अनुसार
आरोपियों ने 10 दिस्बर की रात 12
बजे से सुबह 3 बजे के बीच घर में
घुस आलमारी से पैसे निकालने के
साथ आंगन में खड़ी बाइक एमपी
18बीए 9074 की चोरी कर ली थी।
कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक
रंगनाथ मिश्रा, किरण मिश्रा,
आरक्षक प्रदीप पंाडेय रहे।

Home / Anuppur / चोरी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने इस तरह पकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो