scriptचोरी की योजना बनाते रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार | Railway police arrested two accused for planning a theft | Patrika News
अनूपपुर

चोरी की योजना बनाते रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

4 नग चोरी के मोबाइल सहित अन्य उपकरण किए जब्त

अनूपपुरSep 04, 2019 / 04:02 pm

Rajan Kumar Gupta

Railway police arrested two accused for planning a theft

चोरी की योजना बनाते रेलवे पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अनूपपुर। अनूपपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक ३-४ पर सोमवार-मंगलवार की रात रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बनाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में २४ वर्षीय रवि पांडेय पिता शम्भू पांडेय निवासी दुलहरा तथा २० वर्षीय विपिन विश्वकर्मा पिता चेतन विश्वकर्मा निवासी पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक १४ अनूपपुर शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने रवि पंडेय के पास से लोहे का कटर, पेचकश एवं ४ नग मोबाइल तथा विपिन विश्वकर्मा के पास से लोहे का हेक्शा ब्लेड, एवं चाबी का गुच्छा पाया। आरपीएफ प्रभारी अनूपपुर आरपी सिंह ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की रात करीब १से २ बजे प्लेटफार्म पर दो संदिग्धों को बैठा पाया, जहां पूछताछ में दोनों ने अपना नाम बताया। संदेह पर दोनों की तलाशी लेने पर मोबाइल व अन्य उपकरण पाए गए। मोबाइल के कागजात मांगने पर कोई कागज नहीं प्रस्तुत किए। जिसे चोरी का मोबाइल मानते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया तथा न्यायालय पेश किया गया। जहां न्यायालय ने जेल भेज दिया। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक आरपी सिंह, प्रधान आरक्षक एके सिंह, एसबी प्रसाद, आरक्षक पीके मिश्रा एवं जीआरपी प्रभारी उपनिरीक्षक डीके सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शेख जुम्मन, आरक्षक विजय कुमार एवं बालचंद शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो