scriptछह माह बाद भी किसानों के ऋण नहीं हुए माफ, कागजों में सिर्फ दिखावा | Six months later, the loans of farmers have not been forgiven, just sh | Patrika News
अनूपपुर

छह माह बाद भी किसानों के ऋण नहीं हुए माफ, कागजों में सिर्फ दिखावा

भाजपा ने प्रेसवाता आयोजित कर कांग्रेस की कार्य सफलता को बताया छलावा

अनूपपुरJun 19, 2019 / 03:27 pm

Rajan Kumar Gupta

Six months later, the loans of farmers have not been forgiven, just sh

छह माह बाद भी किसानों के ऋण नहीं हुए माफ, कागजों में सिर्फ दिखावा

अनूपपुर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के छह माह के कार्यकाल पूर्ण होने पर सोमवार १७ जून को कांग्रेस द्वारा बुलाई गई प्रेसवार्ता में सरकार की एजेंडे में शामिल ७६ में ५६ बिन्दूओं पर गिनाई गई उपलब्धियों में मंगलवार १८ जून को भाजपा ने प्रेसवार्ता आयोजित कर इसे प्रदेश की जनता के साथ छलावा बताया। भाजपा जिला अध्यक्ष ब्रजेश गौतम तथा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामलाल रौतेल की अगुवाई में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा पदाधिकारियों ने कहा प्रदेश में कांग्रेस सरकार कागजों के उपर अपने वचन पत्र को पूरा कर अपनी उपलब्धियां बता रही है। वास्तविकताओं से इसका कोई लेना देना नहीं है। पिछले छह माह में प्रदेश में अराजकता, अशांति अपहरण और हिंसा की घटनाओं में बढोत्तरी हुई है। प्रदेश में भय आंतक, आराजकता का माहौल बना हुआ है। इंदौर और चित्रकूल में बच्चों के अहपरण और हत्या में गृहमंत्री ही लापता रहे। सरकार जनता के विश्वासों के साथ छलावा करते हुए सिर्फ और सिर्फ स्थानांतरण की कारगुजारी में जुटी है। स्थानांतरण को पैसा कमाने का बेहतर जुगाड़ बना लिया है। प्रदेश की जनता ने देखा कि प्रदेश को एक ही दो नहीं बल्कि ढाई मंत्री चला रहे हैं। छह महीनों में प्रदेश में कृषि मंंत्री मुख्यमंत्री से बिना पूछे किसान कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने लगे हैं। प्रदेश में श्रमिकों के हित में बनी संबल योजना बंद कर दी है। १० दिनों में किसानों का कर्जा माफ करने का वचन देने वाली सरकार छह माह बाद भी किसी किसान का दो लाख तक का कर्जा नहीं माफ कर सकी है। कर्जा माफी के नाम पर हरा, लाल पीला फार्म भराकर किसानों को सिर्फ टहला रही है। ओला-पाला से नुकसान हुई फसल का जायजा लेने अब मुख्यमंत्री तो दूर पटवारी, अधिकारी व मंत्री भी नहीं पहुंच रहे हैं। एक बार फिर से बिजली कटौती शुरू हो गई है और लालटेन युग की वापसी हुई है।

Home / Anuppur / छह माह बाद भी किसानों के ऋण नहीं हुए माफ, कागजों में सिर्फ दिखावा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो